भूटान सरकार का बड़ा फैसला, इन देश के घूमने फिरने पर लगाया प्रतिबन्ध

भूटान सरकार का बड़ा फैसला, इन देश के घूमने फिरने पर लगाया प्रतिबन्ध
Share:

भूटान जाने वाले भारतीयों की फ्री एंट्री जल्द ही बंद होने वाली है वही भूटान सरकार ने भारत समेत बांग्लादेश और मालदीव की अपने देश में फ्री एंट्री को बंद करने का फैसला कर दिया है और इन तीनों देशों से भूटान जाने वाले यात्रियों को 1200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज देना होगा. भूटान सरकार ने विदेशी यात्रियों पर लगने वाले इस चार्ज को सस्टेनेबल डिवेलपमेंट फी नाम दिया है और यात्रियों पर यह चार्ज जुलाई 2020 से समान रूप से लागू हो जायेगा और इससे भूटान की नेशनल असेंबली ने मंगलवार को 'टूरिज्म लेवी एंड एग्जेम्पशन बिल ऑफ भूटान, 2020' के नाम से पास किया हैं.

यदि बात की जाये तो भारत, बांग्लादेश और मालदीव के यात्रियों से वसूला जाने वाला ये चार्ज दूसरे देशों के यात्रियों पर लागू होने वाले चार्ज से काफी कम है. यानी भूटान जाने वाले विदेशी यात्रियों को अलग से करीब 17,000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से देना पड़ेगे. अधिकांश भारतीय भूटान के पश्चिमी हिस्से में घूमना-फिरना बहुत ही पसंद करते हैं. सरकार ने पूर्वी हिस्से को बढ़ावा देने के लिए यहां एसडीएफ चार्ज कम रखा है. वही चार्ज 5 साल से कम उम्र के बच्चों पर नहीं लगेगा. और 6-12 साल के बच्चों की एंट्री के लिए सिर्फ 600 रुपये देने पड़ेंगे..आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भूटान पर्यावरण को लेकर बहुत गंभीर है और वह पर्यटकों का अधिक भार अपनी जमीन पर नहीं पड़ने देना चाहता. इसी वजह से सरकार ने तीनों देशों के यात्रियों पर एसडीएफ लागू करने का फैसला किया है. भूटान अपनी दीवार पेंटिंग्स, थांगका और मूर्तियों के लिए भी प्रसिद्ध है.

यहां आप थिम्फु चोर्टन, बुद्धा डोरडेनमा, क्लॉक टावर स्क्वायर, टैंगो बौद्ध इंस्टिट्यूट, दोचुला पास, नेशनल लाइब्रेरी ऑफ भूटान और रॉयल बोटैनिकल गार्डन जैसी शानदार जगहों पर घूमने जा सकते हैं. और यह अक्टूबर से नवंबर तक का महीना भूटान घूमने के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है. यदि बात की जाये तो भारत से भूटान तक आप फ्लाइट और रोड दोनों रास्तों से जा सकते हैं. और आप फ्लाइट से भूटान जाना चाहते हैं तो भूटान एयरलाइंस से जा सकते हैं.और यह आपको भूटान के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पारो तक पहुंचाएगा. भूटान में आपको एक रात रुकने के लिए अच्छा होटल 500 से 700 रुपये में मिल जाएगा. इसके अतिरिक्त आपको सस्ते लॉज या हॉस्टल भी आसानी से मिल जाएंगे. भूटान इन सभी करने से यह निर्णय कर रहा हैं. जिससे आप अपने पर्यावरण के साथ इस सभी मामलो को भी देख सके.

तुर्की ने अपना खूंखार सैन्य बल मैदान में उतारा, सीरियाई सैनिकों से हो सकती है टक्कर

मगरमच्छ के मुंह से निवाला छीनकर भागा तेंदुआ, इंटरनेट पर वीडियों वायरल

जापान में मचा हड़कंप, कोरोनावायरल की चपेट में आए 10 लोग

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -