RBI का बड़ा फैसला, अब एटीएम से नहीं निकलेंगे 2000 रुपए के नोट

RBI का बड़ा फैसला, अब एटीएम से नहीं निकलेंगे 2000 रुपए के नोट
Share:

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) का एटीएम इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए आवश्यक खबर है। अब आपको एसबीआई के एटीएम से 2000 रुपए के नोट नहीं मिल सकेंगे । बड़े नोट धीरे-धीरे एसबीआई बैंक के साथ एटीएम में भी कम होते जाएंगे। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) से मिले संकेत के बाद SBI ने अपने एटीएम से बड़े नोट की कैसेट हटाना आरंभ किया है।

इसी कदम के तहत कई जिलों के तक़रीबन सभी एटीएम से कैसेट निकाली जा चुकी है। इसके बाद 500 रुपये के नोट की तैयारी है। इस तरह 2000 और 500 के नोट हटाए जाने के बाद केवल 100 व 200 रुपये के नोट ही एटीएम में रह जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, छोटे नोटों को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्नाव के स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि करीब एक वर्ष से एसबीआई के एटीएम में 2000 के नोट नहीं लगाए जा रहे हैं। हालांकि बड़े शहरों में ऐसा नहीं किया जा रहा, कुछ छोटे जिलों में इसे लागू किया गया है.

उन्होंने कहा कि अब एटीएम मशीनों में लगे 2000 के नोट रखने वाले कैसेट (बॉक्स) को फिलहाल हटाने का काम किया जा रहा है ताकि अन्य नोट रखे जा सकें। वहीं SBI के एटीएम से मुफ्त निकासी की सीमा बढ़ा दी जाएगी। मेट्रो शहर के ग्राहक जहां SBI एटीएम से दस बार निशुल्क ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, वहीं अन्य शहरों में यह सीमा 12 कर दी गई है।

प्याज़ के बाद अब टमाटर ने बढ़ाई लोगों की चिंता, आसमान पर पहुंचे दाम

सीमेंट उद्योग ने कचरा प्रबंधन को लेकर कही यह बात

अनिल अंबानी समूह की बढ़ी मुश्किलें, शेयरहोल्डर्स ने दी यह चेतावनी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -