हमेशा से चर्चा में रहने वाली मारुती सुजुकी अब अपनी वैगन-आर सीएनजी पर भारी मात्रा में डिस्काउंट दे रही हैं। अगर आप भी इन दिनों छोटी कार खरीदने का सोच रहे हैं तो इस ऑफर का आप लाभ उठाए और घर ले आए मारुती की वैगन-आर सीएनजी कार। कीमत की बात करें तो वैगन आर CNG मॉडल की कीमत 4.69 लाख रुपये से लेकर 4.85 लाख रुपये के बीच है।
आपको बता दे कि मारुति सुजुकी अपनी छोटी वैगन आर के CNG कार पर 58 हजार रुपये तक की छुट दे रही है। इसके अलावा 3100 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और साथ टैक्सी ऑपरेटरों के लिए भी 3000 रुपये तक का स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है। इससे संबधित जानकारी लेने के लिए आप अपने नजदीकी मारुति सुजुकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं। आइए जाने मारुती की इस कार की खासियत-
खासियत-
1.वैगन आर में 998cc का पेट्रोल इंजन लगा है।
2.CNG मोड पर यह कार 26.6 km/kg की माइलेज देता है।
3.इसका पेट्रोल इंजन 19.3 kmpl की माइलेज देता है।
4.इसमें AGS वर्जन वाली वैगन आर 20.51 kmpl की माइलेज देता है।
5.फैमिली के लिए यह एक अच्छी कार है
6.पेट्रोल मैन्युअल,
7.CNG और ऑटो गियर शिफ्ट
8.इसमें 5 लोगों के बैठने की जगह है।
9.सिटी ड्राइव के लिए यह एक अच्छी कार साबित होती है।
हुंडई की नई क्रेटा हुई लॉन्च, जाने कीमत
रॉयल एनफील्ड की हिमालयन EFI हुई लांच, जानें खासियत
टाटा अपनी नैनो, सुमो और इंडिका का प्रोडक्ट करेगी बंद, जानिए क्यों?