हाल में भारत में दुनिया की सबसे बड़ी कस्टम मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी बिग डॉग ने अपनी पहली बाइक के रूप में K9 रेड चॉपर-111 को लांच कर दिया है. भारत में लांच की गयी इसी बाइक की कीमत 59 लाख रुपए (दिल्ली एक्स शोरूम) है. जानकारी के अनुसार भारत में K9 रेड चॉपर-111 अब तक की सबसे महंगी बाइक है.
यह बाइक उन लोगो के लिए बेहद खास है जो लोग यूनिक बाइक खरीदना चाहते है. इस अमेरिकी बेस्ड कंपनी बिग डॉग की भारत में नीव समर जेएस सोधी द्वारा रखी गयी है. उन्होंने इस बारे में कहा है कि हम बहुत समय पहले से भारत में अपनी बाइक लेन कि प्लानिंग कर रहे थे. जिसके बाद इसे लांच किया गया है.
K9 रेड चॉपर-111 के फीचर्स कि बात करे तो यह 15 फीट लंबी बाइक है. साथ ही इसमें 1807CC का 45 डिग्री वाला V ट्विन इंजन दिया गया है. यह इंजन S&S सुपर स्लाइडर है. इसमें स्टील से बने 41mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और 250mm रियर टायर दिए gaye है. जो राइड के दौरान सही बैलेंस बनाने में मदद करते है.
कस्टम मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी बिग डॉग द्वारा लांच की गयी इस बाइक का वजन 304kg है. जिसे आप 59 लाख रुपए में खरीद सकते हो.