नई दिल्ली: दिल्ली में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 82.53 किलो हाई ग्रेड कोकीन जब्त की है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह जानकारी दी और इसे ड्रग्स के खिलाफ भारत सरकार की जंग में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। यह अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी है जो दिल्ली में हुई है, और इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 900 करोड़ रुपये है।
एनसीबी ने इस मामले में दो आरोपियों, लोकेश चोपड़ा और अवधेश यादव, को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि यह कोकीन दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया भेजी जा रही थी। यह ड्रग्स अहमदाबाद और सोनीपत से दिल्ली लाई गई थी। इससे कुछ घंटों पहले, गुजरात में भी एनसीबी ने एक बड़ी ड्रग्स खेप पकड़ी थी। वहां 700 किलो मैथ ड्रग्स बरामद की गई थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 2000 करोड़ रुपये है।
यह ड्रग्स एक जहाज में मिली थी, जिसे एनसीबी, एटीएस और नेवी ने संयुक्त रूप से पकड़ा था। जहाज में आठ ईरानी युवक सवार थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अब तक कुल 25 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें 11 ईरानी और 14 पाकिस्तानी नागरिक शामिल हैं।केंद्र सरकार ने 2047 तक भारत को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से अभियान शुरू किया है, जिसके तहत ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।
सरकारी चावल बांटकर गरीब लोगों को बना रहे ईसाई..! छत्तीसगढ़ में चल रहा गजब खेल
ऑस्ट्रेलिया में बन रहा विश्व का सबसे ऊँचा राम मंदिर, अयोध्या जैसी होगी डिज़ाइन
भारत में घुसकर करने लगा टेरर फंडिंग, बांग्लादेशी घुसपैठिए रबी-उल-इस्लाम को 5 साल की सजा