नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर एक बार बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,94,720 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना की संक्रमण दर 11.05 फीसदी हो गई है. नए वैरिएंट की बात करें तो भारत में ओमिक्रॉन के केस 4868 हो गए हैं. इसके सबसे अधिक केस महाराष्ट्र तथा राजस्थान में हैं. टेस्टिंग की बात करें तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल मंगलवार को कोरोना संक्रमण के लिए 17,61,900 नमूनें टेस्ट किए गए, कल तक कुल 69,52,74,380 नमूनें टेस्ट किए जा चुके हैं.
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,94,720 नए मामले आए, 60,405 रिकवरी हुईं तथा 442 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.
कुल मामले: 3,60,70,510
सक्रिय मामले: 9,55,319
कुल रिकवरी: 3,46,30,536
कुल मौतें: 4,84,655
कुल टीकाकरण: 1,53,80,08,200
ओमिक्रोन के मामले: 4,868
वही दूसरी तरफ चीन में कल मंगलवार को 221 नए कोरोना मामले की पुष्टि की गई. जबकि इससे एक दिन पहले 192 केस सामने आए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के एक बयान के मुताबिक, एक दिन पहले 110 के मुकाबले, नए संक्रमणों में से 166 स्थानीय तौर पर संक्रमित हुए. नए स्थानीय तौर पर प्रसारित केस हेनान, तियानजिन, शानक्सी तथा ग्वांगडोंग में आए. चीन में 32 नए स्पर्शोन्मुख मामले आए. हालांकि बीते 24 घंटे में किसी नई मौत नहीं हुई, जिससे मरने वालों का आँकड़ा 4,636 हो गया.
दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च की जाएगी Audi कार, जानिए...
'ओमिक्रॉन' में नजर आया ये असामान्य और खतरनाक लक्षण, बढ़ेगा खतरा
करेंसी नोट प्रेस में नौकरी पाने का मौका, ये लोग कर सकते है आवेदन