नई दिल्ली: नवरात्रि व्रत के चलते यदि आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं तो खाने को लेकर बिल्कुल टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है. रेलवे की ओर से भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा ट्रेनों में खास व्रत की थाली की सुविधा दी जा रही है. नवरात्रि के आरभिंक 3 दिन में 22 हज़ार से अधिक नवरात्रि स्पेशल थाली बिक चुकी हैं. ऐसे में संभावना है कि नवरात्रि के शेष बचे दिनों में यह संख्या 1 लाख तक पहुंच सकती है.
रेलवे के अनुसार, भारत के 400 स्टेशन पर IRCTC की नवरात्रि थाली की सुविधा उपलब्ध है. जहां से यात्री 1323 नंबर पर फ़ोन करके इस थाली को बुक करा सकते हैं. IRCTC के पीआरओ आनंद कुमार झा ने बताया कि ये एक बेहतर सुविधा है, जिसका आरम्भ इसलिए किया गया जिससे नवरात्रि व्रत के समय लोगों को खाने को लेकर किसी प्रकार की समस्या ना हो.
नवरात्रि के चलते ट्रेनों में खाने को लेकर न हों परेशान:-
IRCTC की नवरात्रि थाली बीते 3 दिन में 22 हज़ार से अधिक बिक चुकी हैं. यात्री 1323 पर फ़ोन करके अपनी थाली बुक करा रहे हैं. आइए जानते हैं IRCTC की इस थाली का मेन्यू...
99 रुपये में- फल, कूटू की पकोड़ी, दही
99 रुपये में- 2 पराठे, आलू की सब्जी, साबूदाने की खीर
199 रुपये में- 4 पराठे, 3 सब्जी, साबूदाने की खिचड़ी, दही
250 रुपये में- पनीर पराठा, व्रत मसाला, सिंघाड़ा तथा आलू का पराठा
रेलवे के अनुसार, लोगों से प्राप्त हुई प्रतिक्रिया के बाद ये व्यवस्था आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया गया है. दरअसल, हफ्ते में कई दिन लोग व्रत रखते हैं. इसके अतिरिक्त शिवरात्रि, जन्माष्ठमी, वर्ष की दोनों नवरात्रि पर ये सुविधा उपलब्ध रहेगी.
इस युवक ने शरीर पर गुदवाए 600 से अधिक शहीदों के नाम, देखकर चौंक जाते हैं लोग
साकी ने भारत की रूसी तेल खरीद को मामूली रूप से स्पष्ट किया
हरनाज संधू के साथ शिल्पा शेट्टी और बादशाह ने किया बुरा बर्ताव, देखकर भड़के लोग, बोले-'तमीज नहीं है'