नई दिल्ली. देश के विभिन्न बैंको से करोड़ों का कर्जा लेकर भागे भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को पकड़ने और उससे पैसा वापस लेने के लिए देश की सरकार और कई एजेंसियां पिछले कई महीनों से गंभीर प्रयास कर रही है. भले ही सरकार अभी तक माल्या को पकड़ कर वापस देश में लाने में कामयाब नहीं हुई हो लेकिन अब कारोबारी विजय माल्या ने खुद ही बैंको से लिया पूरा पैसा लौटने की पेशकश की है.
देश में 18 लाख से ज्यादा कंपनियां रजिस्टर्ड, मगर सिर्फ 62% में हो रहा कामकाज, 6 लाख से ज्यादा बंद
दरअसल भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए कहा है कि वो देश की तमाम बैंकों को उनका 100 फीसदी पैसा वापस लौटाने के लिए तैयार है. माल्या ने अपने इस ट्वीट में कहा है के वो बैंको को उनका 100 फीसदी मूलधन देने का प्रस्ताव दे रहे है, बैंक कृपया इसे ले ले. अपने इस ट्वीट में माल्या ने इतने लम्बे समय तक पैसा न चुकाने की वजह भी बताई है. अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कारोबारी विजय माल्या ने कहा है कि एटीएफ के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी की वजह से किंगफिशर एयरलायंस गंभीर वित्तीय मुश्किल से जूझ रही है.
HDFC का नया एप एक हफ्ते में ही ठप, फिर लॉन्च होगा पुराना एप
माल्या ने इस दौरान यह भी कहा कि किंगफिशर एयरलायंस एक शानदार एयरलाइयंस थी. लेकिन कुछ सालों पहले ही कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई थी और इसके दाम 140 डॉलर प्रति बैरल से भी पहुंच गए थे. इस वजह से किंगफिशर एयरलायंस को भयानक नुक्सान हुआ था और बैंकों से लिया सारा पैसा इसमें ही खर्च होता चला गया.
ख़बरें और भी
गैस सिलेंडर की कीमतों में छूट की ख़बरें झूटी, सरकार ने बताई हकीकत
शेयर बाजार : बड़ी गिरावट के साथ सेंसेक्स 36 हजार के नीचे पंहुचा, निफ़्टी का भी बुरा हाल
शेयर बाजार : बाजार के लिए 'अमंगलमय' रहा मंगलवार का दिन, हुई इतनी गिरावट