मशहूर अमेरिकी सिंगर और गीतकार लिटिल रिचर्ड का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. बता दें की रिचर्ड के बारे में ये कहा जाता है कि वो एक ऐसे गीतकार, सिंगर, एक्टर और कलाकार थे जो विभिन्न बनी बनाई परिपाटी तोड़ने के लिए जाने जाते है. लिटिल रिचर्ड का एलमब 'रॉक एंड रोल इस कदर मशहूर हुआ कि वो किसी जॉनर में फिट होने के बजाए उन्होंने अपना नया ट्रेंड शुरू कर दिया.
वहीं, इसके बाद से उनको लोग रॉक एंड रोलर नाम से जानने लगे. उनके नाम पर ही यह जॉनर शुरू हो गया. उन्हें उनके गाने "टुट्टी फ्रूटी" और "लॉन्ग टॉल सैली" के लिए भी जाना जाता है. इनके निधन से पूरा हॉलीवुड जगत शोक में डूबा है. कई बड़े-बड़े कलकार लिटिल रिचर्ड के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.
बता दें की हॉलीवुड जगत समेत दुनिया भर से उनके फैन्स अपने-अपने तरह से अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. साथ ही कुछ लोग अपने उनके साथ के अनुभवों को शेयर कर रहे हैं. इतना ही उल्लेखनीय कि लिटिल रिचर्ड के बारे में सबसे खास बात तो ये है कि वो युवा और एक पीढ़ी पहले दोनों में ही समान रूप से मशहूर हैं. रैपर से लेकर ओपेरा गाने वालों तक में उनकी ख्याति बराबर रूप से थी.
— Mick Jagger (@MickJagger) May 9, 2020
RIP #LittleRichard the architect of rock n roll... pic.twitter.com/685HKldASk
— Billy Idol (@BillyIdol) May 9, 2020
The Originator. The innovator. The musician, performer who influenced generations of artists....has left. You were AWESOME #LittleRichard!!! Your talent will reverberate forever. Well done sir. Rest well pic.twitter.com/PsFH4SOUZy
— Viola Davis (@violadavis) May 9, 2020
दुनिया के मशहूर जादूगर रॉय हॉर्न की कोरोना वायरस से हुई मौत
स्टेफनी बीट्रिज को इस अदाकारा के संग काम करना है पसंद
क्या लॉकडाउन में किम कार्दशियां और कान्ये के बीच आ गई है दूरिया ?