जीतन सहनी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 3 और आरोपी हुए गिरफ्तार

जीतन सहनी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 3 और आरोपी हुए गिरफ्तार
Share:

दरभंगा: विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया एवं पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के क़त्ल के मामले में बिहार पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने इस मर्डर केस में अब 3 और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरभंगा SSP जे रेड्डी ने इसकी खबर दी है. पुलिस की ओर से दी गई खबर के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधियों की पहचान सितारे, छोटे लहरी एवं मोहम्मद आजाद के रूप में हुई है. पुलिस इस हत्याकांड के मुख्य अपराधी काजिम अंसारी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. 

वही इससे पहले पुलिस ने खबर दी थी कि इस हत्याकांड को पैसे के लेनदेन को लेकर अंजाम दिया गया. मुख्य अपराधी काजिम अंसारी ने मृतक से 2022 में 1,00,000 रुपये एवं 2023 में 50,000 रुपये 4 प्रतिशत ब्याज पर उधार लिए थे. इसके बदले में अपराधी ने अपनी जमीन के कागज गिरवी रखे थे. अपराधी की कपड़े की दुकान थी, मगर कुछ वक़्त पश्चात् वह बंद हो गई तथा वह बेरोजगार हो गया. वक़्त के साथ-साथ ब्याज की रकम बढ़ती जा रही थी जिसे कम कराने के लिए वह मृतक के पास गया था, मगर यहां उसका झगड़ा हो गया. फिर अपराधी ने 16 जुलाई की रात को लगभग 10.30 बजे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मृतक के घर की रेकी की. ये वहां पास में लगे CCTV कैमरे में भी कैद हुआ है. 

लाइट कटने का फायदा उठाते हुए पीछे के दरवाजे से मुख्य अपराधी काजिम अपने साथियों के साथ जीतन सहनी के घर में दाखिल हुआ. अपराधी ने अपनी जमीन के कागजात वापस मांगे तथा लॉकर की चाबी मांगी, जिसमें जमीन के कागज रखे थे. मृतक ने इसका विरोध किया तो उसने चाकू से हमला कर दिया. तत्पश्चात, अपराधी लाल अलमारी को लेकर घर से निकले जिसमें कागजात रखे थे, मगर वह भारी थी तो उसे नजदीकी तालाब में फेंक दिया तथा फरार हो गए. पूर्व राज्य मंत्री मुकेश सहनी के 70 वर्षीय पिता का 16 जुलाई को दरभंगा जिले में उनके घर पर चाकू घोंपकर क़त्ल कर दिया गया था. हत्या दरभंगा के विरौल में स्थित सुपौल बाजार में बने उनके पैतृक घर में की गई. घर के अंदर से मुकेश सहनी के पिता की लाश बरामद की गई, जो कि क्षत-विक्षत हाल में थी. जीतन सहनी का क़त्ल किसी धारदार हथियार से किया गया था तथा उनके शरीर पर एक के पश्चात् एक कई वार किए गए थे. उनके शरीर के अंगों को बेरहमी से काटा गया था. कमरे की दीवारों पर खून साफ दिखाई दे रहा था. 

'आवारा पशु दिखने पर तुरंत गौशाला पहुंचाएं पटवारी', SDM के आदेश का पटवारी संघ ने किया विरोध

मशहूर रैपर के 800 करोड़ के घर में भरा बारिश का पानी, वीडियो देख हैरत में पड़े लोग

15 साल पहले सद्दाम ने डरा-धमकाकर बनाया मुस्लिम, पूरा परिवार करता था प्रताड़ित, अब शाहीन ने की सनातन में घर वापसी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -