वाशिंगटन। आजकल पूरी दुनियां में सोने और ड्रग्स जैसी चीजों की तस्करी के मामले बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे है। तस्करी के खिलाफ पुलिस और विभिन्न एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा लगाम कसे जाने के बावजूद तस्कर नए-नए तरीकों को तस्करी कर रहे है। लेकिन अमेरिका के तस्करों ने तो इस मामले में अब हद ही कर दी है।
दरअसल अमेरिका में तस्करो के एक समूह ने पुलिस से बच कर तस्करी करने के लिए जमीन के निचे 600 फिट लम्बी सुरंग खोद दी है। यह सुरंग अमेरिका के एरिजोना राज्य में केएफसी रेस्तरां के निचे से खोदी गयी है। लम्बे समय से इस सुरंग के रास्ते ड्रग की तस्करी की जाती थी। अमेरिकल पुलिस के अनुसार गुरुवार को किसी ने पुलिस को फ़ोन कर के इस होटल में ड्रग्स की अवैध सप्लाई होने की बात कही थी।
जब पुलिस ने होटल पर छापा मारा तो वो यह देख कर दंग रह गयी की इस होटल के निचे 600 फिट लम्बी सुरंग खोदी गयी है। गिरफतार किये गए लोगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला की बहुत लम्बे समय से इस सुरंग के रस्ते ड्रग्स की अवैध सप्लाई की जा रही है।
ख़बरें और नहीं
उत्तर प्रदेश से पकड़ाए ढाई करोड़ के ड्रग्स, तीन तस्कर गिरफ्तार
दिल्ली नारकोटिक्स की बड़ी कामयाबी, ऑनलाइन ड्रग तस्करी की बड़ी खेप पकड़ी