जानिए कौन-कौन है बिगबॉस-11 के सदस्य...

जानिए कौन-कौन है बिगबॉस-11 के सदस्य...
Share:

मशहूर टीवी रियलिटी शो जिसका सभी को इंतजार है. हम बात कर रहे है बिगबॉस-11 की. जल्द ही बिगबॉस सीजन 11 शुरू होने वाला है. लेकिन दर्शको को तो सिर्फ इस बात का इंतजार है कि आख़िरकार इस बार बिगबॉस में कौन-कौन सदस्य बनने वाले है. तो चलिए अब आपके इस इंतजार को हम ख़त्म कर दी देते है. आपको बता देते है कि इस बार बिगबॉस में कौन-कौन से सदस्य शामिल होने वाले है.

हिना खान

मशहूर टीवी एक्ट्रेस और टीवी की संस्कारी बहुओ में से एक हिना खान अब बिगबॉस में अपने संस्कार दिखती हुई नजर आएँगी. हिना बिगबॉस-11 में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बनने जा रही हैं. सुनने में आया था की 'खतरों के खिलाड़ी 8' में हिना की दमदार परफॉरमेंस को देखते हुए शो मेकर्स ने उन्होंने बिगबॉस के लिए फाइनल किया है.

विकास गुप्ता

मशहूर प्रोड्यूसर और राइटर विकास गुप्ता भी बिगबॉस-11 का हिस्सा बनने जा रहे है. विकास की अच्छी दोस्त और बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी ने इस बात की पुष्टि की है कि विकास इस बार बिगबॉस में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बनेंगे.

सपना चौधरी

तीसरे प्रतिभागी का नाम है हरियाणा की सिंगर-डांसर सपना चौधरी. दिलकश व मादक डांस की वजह से सुर्खियों में रहने वाली सपना चौधरी घर में आम आदमी के तौर पर आएंगी.

ज्योति कुमारी

बिहार के पटना की रहने वाली ज्योति ने वीडियो में यह साबित कर दिया है कि वह एक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखती है. खुद को इंट्रोड्यूस करवाते हुए ज्योति ने बताया है कि वह एक चपरासी की बेटी हैं.

नीति टेलर

टीवी की एक्ट्रेस नीति टेलर भी बिगबॉस-11 में नजर आएँगी. नीति टेलर ने लाइफ ओके के सीरियल 'गुलाम' से फेम हासिल किया है. इसके अलावा नीति 'कैसी हैं ये यारियां' शो में भी नजर आ चुकी है. नीति भी बिगबॉस में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बनेंगी.

प्रियंक शर्मा

एमटीवी के मशहूर शो 'रोडीज' से लाइमलाइट में आने वाले प्रियंक शर्मा भी बिग बॉस के घर में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बनेंगे.

शिवानी दुर्गा

नोएडा में रहने वाली धर्म गुरु शिवानी दुर्गा भी बिगबॉस के घर में नजर आएँगी. वीडियो में शिवानी दुर्गा ने खुद को इंट्रोड्यूस यह कहते हुए कराया था कि ''तलाब में एक मछली गंदी हो तो इसका मतलब ये नहीं है कि पूरी तलाब गंदा होगा.''

जुबेर खान

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की बहन हसीना पारकर के पूर्व दामाद जुबेर खान भी बिगबॉस के घर नजर आने वाले है. जुबेर शो में कॉमनर्स कंटेस्टेंट बनकर नजर आएंगे. वीडियो में जुबेर ने खुद को यह कहकर इंट्रोड्यूस कराया था कि "अंडरवर्ल्ड में मेरा निकाह जरूर हुआ है, लेकिन मैंने अपनी पहचान खुद बनाई है.''

वैसे काफी समय से शो की कंटेस्टेंट लिस्ट में 'भाबी जी घर पर हैं' में पहले 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे और गोपी बहु 'देवोलिना भट्टाचार्जी' सहित कई और कंटेस्टेंट का नाम भी लिया जा रहा था. लेकिन इन सभी ने शो में आने से इंकार कर दिया था.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

हैप्पी बर्थडे 'शान' : अपनी सुरीली आवाज में शान से गाने वाले गायक

नहीं रहे अभिनेता टॉम आल्टर....

तो इस दिन आ रही है कपिल शर्मा की 'फिरंगी'

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -