'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला बन गए हैं. इस पर फैंस का बोलना है कि सिद्धार्थ शुक्ला का जीतना पहले से ही फिक्स्ड था. इस वजह से घर में रहते हुए भी उन्हीं का पक्ष लिया गया. सिद्धार्थ पर इस तरह के आरोपों के बाद अब पहली बार रश्मि देसाई ने अपना पक्ष बताया है. बीते दिनों मुंबई में दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2020 का आयोजन किया गया. इस दौरान रश्मि भी पहुंची थीं. रश्मि से पूछा गया कि 'लोग कह रहे हैं कि सिद्धार्थ फिक्स्ड विनर थे.' इस पर रश्मि ने कहा कि 'अगर लोग इस पर बात कर रहे हैं तो लोगों ने आपको बताया होगा कि विजेता कौन होना चाहिए, कौन जीता. मैं कौन हूं किसी की जीत पर सवाल उठाने वालीं. मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही बेवकूफी भरा सवाल है.'
आगे रश्मि से पूछा गया कि 'सिद्धार्थ से आपका काफी झगड़ा हुआ अब वो शो जीत चुके हैं. इस पर क्या कहना चाहेंगी?' रश्मि ने कहा कि 'अच्छी बात है वो शो जीते हैं. उन्होंने कुछ कहा होगा तभी मैंने चाय फेंकी होगी. उस मोमेंट को लेकर हमारे बीच सब ठीक हो चुका है.' इससे पहले रश्मि देसाई ने कहा, 'सिद्धार्थ शुक्ला मुझसे जिस तरीके से बात करते थे वह मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं था. सिर्फ मैं ही नहीं घर की बाकी लड़कियां भी सिद्धार्थ के बारे में ऐसा ही सोचती थीं. हमारी सोच कभी एक दूसरे से मेल नहीं खाई. बिग बॉस 13 का जब सीजन खत्म होने जा रहा था, तब मेरे और सिद्धार्थ के बीच में काफी कुछ सामान्य हो गया था.'
आपको बता दें कि 'बिग बॉस 13' का फिनाले 15 फरवरी को हुआ था. चार महीने से ज्यादा वक्त तक चले इस शो में इस बार छह फाइनिलस्ट थे. आरती और पारस के बाद शो में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम, शहनाज और रश्मि थे लेकिन रश्मि देसाई टॉप 3 में जगह नहीं बना पाई थीं.
गायिका छवि सोढानी लेकर आई फ्यूजन गाना, जानिए क्या है नाम
महाशिवरात्रि पर निर्जला व्रत रखकर टीवी जगत में चर्चा का विषय बने तुषार दलवी
नही थमेगा टीवी पर गायिका का जादू, अगले शनिवार से शुरू होगा ये नया शो