BB13 : शो का असली मास्टर माइंड है यह शख्स, सलमान को भी माननी पड़ती है बात

BB13 : शो का असली मास्टर माइंड है यह शख्स, सलमान को भी माननी पड़ती है बात
Share:

टीवी का जाना माना शो बिग बॉस 13 टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बना हुआ है। इसके अलावा शो की लोकप्रियता को बढ़ाने में कंटेस्टेंट का जितना सहयोग रहता है वही उतना ही शो के होस्ट सलमान खान, मेकर्स और क्रू मेंबर्स का भी हाथ है। इसके अलावा बिग बॉस का नाम लेते ही घर में गूंजने वाली रौबदार आवाज याद आ जाती है।वही बिग बॉस में दो आवाजें सुनाई देती हैं एक जो बिग बॉस की आवाज होती है जो कहते हैं 'बिग बॉस चाहते हैं' और दूसरी आवाज बताती हैं कि 'सुबह के आठ बजे..' या फिर 'यहां कंटेस्टेंट इस बारे में बात कर रहे हैं..'। दूसरी आवाज शो में समय-समय पर घटनाओं के रीकेप की जानकारी देते हैं। ये दूसरी आवाज है विजय विक्रम सिंह की, जो बिग बॉस के नैरेटर कहे जाते हैं।

कानपुर के रहने वाले विजय विक्रम सिंह शो के लिए आठ से 10 घंटे काम करते हैं। वही सलमान खान की तरह विजय भी पिछले 10 सालों से बिग बॉस के साथ जुड़े हुए हैं।एक मिडिया रिपोर्टर से बात के दौरान विजय विक्रम सिंह ने बताया कि 'मैंने साल 2009-10 में बतौर वाइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू किया था। मुझे एक मेल आया जिसमें मेकर्स एक वाइस ओवर आर्टिस्ट की तलाश कर रहे थे। मैंने उन्हें एक सीडी भेजी और मैं शॉर्टलिस्ट हो गया। इसके बाद उन्होंने मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया और दो दिन बाद ही मुझे सेलेक्ट कर लिया गया था। ये मेरे करियर के लिए एक बड़ा मोड़ था।' बिग बॉस में सेलेक्ट होने पर विजय विक्रम सिंह खुशी से उछल पड़े थे।इसके अलावा विजय विक्रम ने बताया कि 'सीजन 2 और सीजन 3 मैंने देखा था। मेरे पसंदीदा कंटेस्टेंट राजू श्रीवास्तव जब शो से बाहर हो गए तब मुझे काफी दुख हुआ। तब मैंने सोचा कि मैं ये शो कभी नहीं देखूंगा। इस शो को लेकर मेरा लगाव इस कदर था।'

वही बिग बॉस के अलावा विजय विक्रम सिंह ने कई अन्य शो के लिए भी अपनी आवाज दी है। ऐसे में उन्होंने बताया कि ''मैं पिछले साल मॉरीशस में था और मॉरीशस में एक व्यक्ति, जो एक भारतीय था, मेरे पास आया और कहा कि 'आप वही हैं। मैंने आपके यूट्यूब वीडियो देखें हैं। आप बिग बॉस और अन्य शो की आवाजों में से एक हैं। मैं आपके काम की प्रशंसा करता हूं '। यह एक अच्छा अहसास था।''इसके साथ ही  विजय विक्रम बताते हैं कि 'मैंने पहली बार अपनी आवाज डांस इंडिया डांस पर सुनी थी। यह पहला शो था जिसमें मैंने एक वाइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। यह एक अद्भुत एहसास था, मैं अगले दिन सगाई कर रहा था। मैंने उस समय अपनी मंगेतर को फोन किया, अब मेरी पत्नी, और उसे धन्यवाद दिया क्योंकि उसने मुझे इस करियर में आगे बढ़ने में मदद की है ।' बिग बॉस में सलमान खान से मिलने के बारे में विजय विक्रम ने कहा कि 'वो बहुत सामान्य और विनम्र हैं। हम उनसे फैंस की तरह मिलते हैं। यह काफी अच्छा लगता है।'

Kumkum Bhagya : अभि और प्रज्ञा जाएंगे रोमांटिक डेट पर, आने वाला है बड़ा ट्विस्ट

Sanjivani 2 : ईशानी होगी ऑपरेशन में नाकामयाब, मरीज की हो जाएगी ऐसी हालत

विश की होगी खतरनाक एंट्री, मान्यता के उड़ेंगे होश और होगा महायुद्ध

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -