BB13 : फिनाले से पहले घरवालों ने ही सुना दिया फैसला, सिद्धार्थ नहीं यह बनेगा विनर

BB13 : फिनाले से पहले घरवालों ने ही सुना दिया फैसला, सिद्धार्थ नहीं यह बनेगा विनर
Share:

'बिग बॉस 13' के फिनाले में एक हफ्ते से भी कम समय बचा हैं। वही ऐसे में सभी को बिग बॉस के विजेता का इंतजार है। वही घर में अभी सात कंटेस्टेंट बचे हैं। इसके अलावा जिनमें सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, पारस छाबड़ा, आरती सिंह, रश्मि देसाई, शहनाज गिल और माहिरा शर्मा हैं।इसके अलावा  शो का विनर कौन होगा ये तो 15 फरवरी को पता चलेगा परन्तु उससे पहले घर के सदस्यों ने बहुमत से तय किया कि शो कौन जीतेगा। इसके अलावा सलमान ने सबसे पहले घरवालों को बहुमत के आधार पर टॉप 5 कंटेस्टेंट का नाम बताने के लिए कहा। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की बहुमत से घरवालों ने पारस छाबड़ा को पहले नंबर पर, सिद्धार्थ शुक्ला को दूसरे नंबर पर आसिम रियाज को तीसरे पोजिशन पर, रश्मि देसाई को चौथा और आरती को पांचवां स्थान मिला। इस रैकिंग में शहनाज और माहिरा को टॉप 5 में जगह नहीं मिली। सलमान शहनाज से पूछते हैं कि 'कैसा लग रहा है?'वही  शहनाज कहती हैं कि 'हम सब पहले दिन से साथ हैं ऐसे में कोई भी जाएगा एक जैसी फीलिंग होगी।' सलमान ने बताया कि 'ये टास्क इसलिए किया गया जिससे अगले हफ्ते जब फिनाले हो तो ये पता चले कि आपका मैच दर्शकों से कितना मैच कर पाता है।' 

इस हफ्ते घर से जाने के लिए तीन लोग नॉमिनेटेड हैं। इनके साथ पारस भी नॉमिनेटेड थे लेकिन सिद्धार्थ ने इम्यूनिटी देकर उन्हें बचा लिया। इसके अलावा रविवार को सलमान ने बताया कि सोमवार को एलिमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट का नाम बताएंगे।  आखिर में सलमान ने सिद्धार्थ से पूछा कि 'आपने शहनाज और आरती को नहीं बचाकर पारस को इम्यूनिटी क्यों दी?' वही इस पर सिद्धार्थ ने कहा, 'एक टास्क के दौरान पारस ने मुझे सुरक्षित किया था। ऐसे में मेरे लिए था कि पारस को इसका पेबैक करना है। मुझे पता था कि इसके बाद मुझे इसका मौका नहीं मिलेगा।' 

BB13 : असीम के भाई उमर के ऊपर इस अदाकारा ने लगाए ऐसे आरोप, कहा- 'स्टॉक करते हैं'

उदित नारायण को नहीं पसंद नेहा कक्क्ड़, शादी पर कहा- 'टीआरपी के लिए अफवाह उड़ाई...'

BB13 : घर में हुई यह भयंकर लड़ाइयां, देखिये कौन किससे भिड़ा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -