राहुल महाजन ने किया राखी सावंत और अर्शी खान का जीना हराम, एक ही वार से लिया बेइज्जती का बदला

राहुल महाजन ने किया राखी सावंत और अर्शी खान का जीना हराम, एक ही वार से लिया बेइज्जती का बदला
Share:

देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस 14 में घर के नए कैप्टन राहुल महाजन बने हैं। किन्तु घर के दो और चैलेंजर्स राखी सावंत तथा अर्शी खान के लिए भी मेकर्स ने नए वर्ष के अवसर पर कुछ विशेष योजना कर रखी थी। पिछले दिन न्यू ईयर टास्क के दौरान राखी सावंत तथा अर्शी खान कैंप्टेंसी टास्क में हार गई थीं। ऐसे में मेकर्स ने इन दोनों के लिए एक विशेष प्लान तैयार कर रखा है तथा एक सीक्रेट टास्क दिया है। इस सीक्रेट टास्क में अर्शी खान तथा राखी सावंत को घरवालों के सभी न्यू ईयर रेस्यूलेशन को ख़राब करना है। जो भी इस काम को ठीक तरीके से पूरा कर देगा वो मेंबर इस सप्ताह घर से बेघर होने से बचने के लिए इम्युन हो जाने वाला है। मतलब ये एक इम्युनिटी टास्क है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Khabri (@realthekhabri)

इंट्रेस्टिंग बात ये है कि इस सीक्रेट टास्क के संचालन की जिम्मेदारी राहुल महाजन के सुपुर्द की गई है। राहुल महाजन ही आखिरी निर्णय लेकर ये घोषणा करेंगे कि इन दोनों में से किस मेंबर ने ये कार्य ठीक तरीके से पूर्ण किया तथा कौन इम्युनिटी का हकदार होगा। किन्तु यहां राहुल महाजन अवसर का पूरा लाभ उठाते हुए इन दोनों से ही अपना बदला ले लेने वाले हैं। जी हां, ‘द खबरी’ की ताजा रिपोर्ट की मानें तो राहुल महाजन, इस सीक्रेट टास्क में किसी को भी विनर घोषित नहीं करेंगे तथा ये काम रद्द हो जाने वाला है। यानि ये कि राखी सावंत तथा अर्शी खान दोनों को ही इम्युनिटी नहीं प्राप्त होगी।

बता दें कि पिछले दिन राखी सावंत ने एक टास्क के चलते राहुल महाजन की लुंगी फाड़ दी थी। जिसके पश्चात् वो राखी सावंत से बुरी तरह से क्रोधित हैं। तो वहीं, अर्शी खान भी राहुल महाजन से फिजिकली होकर मजाक मस्ती करती रहती है। इस पर भी राहुल महाजन ने क्रोध व्यक्त किया था। अब जैसे ही राहुल महाजन के हाथों इस काम के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई वो नहले पर दहला मारते नजर आ रहे हैं। 

बेटी अनायरा संग कपिल शर्मा ने किया डांस, वीडियो वायरल

दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल ने हम्मा-हम्मा पर किया जबरदस्त रोमांटिक डांस

नए साल पर बदली-बदली नजर आई TRP लिस्ट, देखकर नहीं होगा यकीन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -