मकर संक्रांति का त्यौहार नजदीक आ रहा है. इस त्यौहार का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सबसे पहला ख्याल मांझे और पतंग का आता है. इसी सिलसिले में आज हम आपको सबसे बड़े पतंगों के शौक़ीन से मिलवाने जा रहे है. प्रवीण सिंह नामक इस शख्स के पास 8000 पतंगें और 2800 मांझों के चरख़े हैं.
कानपूर के रहने वाले प्रवीण लोगो के बीच वीरू भाई के नाम से पॉपुलर है. उनका दावा है की उनका पतंग और माझे का कलेक्शन सबसे अनोखा और सबसे बड़ा है. उन्हें बचपन से ही पतंग उड़ाने का शौक रहा है. जो वक़्त के साथ परवान चढ़ता गया. और आज हालात ये है की घर में इन पतंग और मांझे के कलेक्शन को रखने के लिए जगह नहीं है.
इसी के चलते प्रवीण ने अब अपने इस ख़ास कलेक्शन में से पतंग और चरखे बेचना शुरू कर दिया है. हालाँकि वह उन्ही लोगो को पतंग और मांझा बेचते है, जिन्हें इनकी कदर हो.
अपने शौक के बारे में प्रवीण कहते है की "मेरे पास 30 साल पुराने पतंग और मांझें हैं. वो ख़ास हैं क्योंकि ना ही आपको अब पुराने ज़माने वाला अच्छा काग़ज़ मिलेगा और ना ही धागा जिससे मांझा बनाया जाता है."
इस मंदिर में पूजा करने के लिए पुरुषो को बनना पड़ता है औरत
अपनी मर्दानगी साबित करने के लिए ये लोग कर देते हैं इन मछलियों की निर्मम...