भारतीयों को शिक्षित करने की अपनी पहल की घोषणा लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बिगो लाइव ने आज अपने शिक्षा चैनल के शुभारंभ के साथ कर दी है. चैनल ने पहले ही लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से अंग्रेजी और सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण कक्षाएं शुरू कर दी हैं और अन्य विषयों में इसका उद्देश्य धीरे-धीरे विस्तार करना है.
Samsung ब्रांड के ये स्मार्टफोन है शानदार, जानिए रिपोर्ट
भारत में लाइव स्ट्रीमिंग में ऑनलाइन कंटेंट के उपयोग में भारी बदलाव किया है जो कि शिक्षा के छेत्र में एक समानता लाने में काफी मददगार साबित हो सकता है. टीयर 2/3 शहरों में अंग्रेजी और सॉफ्ट-स्किल ट्रेनिंग की इच्छा रखने वालों को इससे सबसे ज्यादा लाभ पहुंचेगा. बिगो लाइव ने 70 से अधिक ट्यूटर अंग्रेजी के रखे हुए हैं. और ये आंकड़ा जून के अंत तक 200 तक पहुंच जाएगा. जिससे यूजरो को और अधिक लाभ प्राप्त होगा.
Oppo A1k और Oppo A5s की ये है डिस्काउंट प्राइस
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि महीने के पायलट के दौरान, इस पहल को बहुत लोगों ने आजमाया और इसमें भाग लिया और अंग्रेजी सीखने की इस अनूठी पहल के माध्यम से लाभान्वित हुए. बिगो लाइव भी निकट भविष्य में सॉफ्ट स्किल पर आधारित प्रशिक्षण वर्गों जैसे व्यक्तित्व विकास, साक्षात्कार कौशल इत्यादि की अधिक योजना बना रहा है.
Facebook दे रहा सुनहरा मौका, होगी कमाई डॉलर में
Amazon के लेटेस्ट सेल में कई स्मार्टफोन पर मिल रहा 20000 रु तक का बम्पर डिस्काउंट