अपने बच्चे पालने के लिए घर-घर जाकर पुस्तकें बेचता था पिता, बस ने रौंदकर मार डाला

अपने बच्चे पालने के लिए घर-घर जाकर पुस्तकें बेचता था पिता, बस ने रौंदकर मार डाला
Share:

पटना: बिहार के खगड़िया में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां पुस्तकें बेचकर अपना परिवार पालने वाले एक शख्स को एक यात्री बस ने कुचल दिया है. घटना में व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. पिता की मौत के बाद से उनके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. मानसी थाना इलाके के राजदरबार होटल के समीप एक यात्री बस ने साइकिल सवार एक किताब विक्रेता को रौंद डाला. जिससे अधेड़ सुभाष मिश्र की घटनास्थल पर ही जान निकल गई.

यह हादसा उस समय हुआ जब सुभाष पुस्तकें बेचकर साइकिल पर सवार होकर नेशनल हाईवे के रास्ते अपने गांव धर्मपुर बन्नी वापस आ रहे थे. इसी दौरान खगड़िया की तरफ से आ रही बस ने उन्हें रौंद डाला. ईधर, घटना के विरोध में परिवार वालों ने शव को सड़क पर रखकर नेशनल हाईवे-31 को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. चक्का जाम होने की वजह से खगड़िया-मानसी राष्ट्रीय मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है. हालांकि, मानसी थाना पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है, किन्तु बस ड्राइवर फरार होने में कामयाब रहा. हालांकि मानसी अंचल के जोनल अधिकारी अरुण कुमार सरोज और थानाध्यक्ष दीपक कुमार के द्वारा समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और जाम खुल गया. 

घटना के बाद से परिवार वालों में कोहराम मच गया है. विशेषकर मृतक सुभाष मिश्रा के परिवार वालों पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सुभाष की पत्नी बदहवास है. उसके बच्चे सब से यही पूछ रहे हैं कि आखिर अब उनका और उनकी बहनों का पालन-पोषण कौन करेगा? किसके सहारे घर का चूल्हा अब जलेगा.

जानिए आज कितने बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

कर्नाटक में 3540 करोड़ का निवेश करने के लिए Aequs दी मंजूरी

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2020 में 1 लाख से अधिक विक्रेताओं ने लिया भाग

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -