पटना: बिहार में मिड डे मील में लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शनिवार (27 मई) को फारबिसगंज के जोगबनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अमोना गांव के उत्क्रमित सह मध्य विद्यालय में NGO की तरफ से खिचड़ी बांटी गई, जिसमे सांप पका हुआ मिला। इस भोजन को खाने के बाद लगभग 70 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इसके 2 दिन बाद यानी आज सुपौल के छातापुर के ठूठी विद्यालय में मिड डे मील में छिपकली मरी हुई पाई गई। इस बाद सात दर्जन बीमार हुए बच्चों को अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा।
आज नरपतगंज प्रखंड के सीमावर्ती सुपौल जिला के छातापुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय ठूठी विद्यालय में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब मरी छिपकली वाला भोजन बच्चों को खिला दिा गया। खाना खाने के बाद लगभग 100 से अधिक बच्चों का स्वास्थ बिगड़ते देख सभी बच्चों के परिजनों ने सभी बच्चों को उपचार के लिए नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया। बड़ी तादाद में बच्चों के अस्पताल पहुंचने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
भोजन कर चुके सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उपचार किया गया। इसमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्कूल के कक्षा सात की 12 साल के सोनी कुमार पिता रमेश सुकियार, कक्षा 08 के 13 वर्षीय छोटू कुमार भगत, राजू भगत, कक्षा 07 के 13 वर्षीय चांदनी कुमारी पिता प्रेमचंद शर्मा, कक्षा 02 की 06 वर्षीय अंशु कुमारी पिता योगेंद्र मेहता तथा कक्षा 05 की अंजली कुमारी पिता हरेराम मेहता की हालत गंभीर बताई जा रही है।