बिहार चुनाव: पटना में बोले PM मोदी- 'लालटेन काल का अंधेरा छट चुका है...'

बिहार चुनाव: पटना में बोले PM मोदी- 'लालटेन काल का अंधेरा छट चुका है...'
Share:

पटना: बिहार विधान सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान चल रहे हैं। इस बीच दूरसे चरण के मतदान के लिए प्रचार प्रसार भी हो रहा है। आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी तीन रैलियां निकाली हैं जिनमे आखिरी रैली पटना में रही। पटना में अपनी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि, 'बिहार से अब लालटेन काल का अंधेरा छट चुका है। बिहार के गरीब और मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं को कौन पूरा कर सकता है? क्या बिहार को लूटने वाले ऐसा कर सकते हैं? जिन्होंने केवल अपने परिवारों के बारे में सोचा और सभी के साथ अन्याय किया, वे बिहार की उम्मीदों को कभी नहीं समझ सकते। केवल NDA ही ऐसा कर सकता है। NDA सरकार के प्रयासों के कारण बिहार ने, असुविधा से सुविधा की ओर, अंधेरे से उजाले की ओर, अविश्वास से विश्वास की ओर, अपहरण उद्योग से अवसरों की ओर का एक लंबा सफर तय किया है।'

आगे पीएम मोदी ने पटना की रैली में कहा कि, 'पहले अस्पताल में एक डॉक्टर का मिलना दुर्लभ था। अब जगह-जगह मेडिकल कॉलेज और AIIMS जैसी सुविधाओं की आकांक्षा है। पहले गांव-गांव में मांग थी कि किसी तरह खड़ंजा बिछ जाए, अब हर मौसम में बनी रहने वाली चौड़ी सड़कों की आकांक्षा है। अटल जी कभी कहते थे कि बिहार में बिजली की परिभाषा ये है कि आती कम है, जाती ज्यादा है। लालटेन काल का अंधेरा अब छंट चुका है, लेकिन बिहार की आकांक्षा अब लगातार बिजली, LED बल्ब की है।'

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, 'देश में टेक्नॉलजी का इस्तेमाल बढ़ाने में उन लोगों की बड़ी भूमिका है जिन्हें जंगलराज के दौर में यहां से पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा। जिस तरह आप एक मास्क के जरिए कोविड-19 से खुद को बचा सकते हैं, ठीक इसी तरह आपका एक वोट बिहार को बीमार होने से बचा सकता है।' वहीं इससे पहले उन्होंने मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया था जहाँ उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व के बारे में बात की थी।

बिहार चुनाव: राहुल के ट्वीट पर बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत

बिहार के मंत्री पर होगी एफआईआर, किया ये काम

बिहार चुनाव: भाषण रोककर शख्स से बोले राहुल गांधी- 'मोदी और नीतीश अगली बार आएं तो पकौड़ा खिला देना'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -