पटना: बिहार में तीन चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज जारी होने वाले हैं। आज राज्य की सभी 243 विधानसभाओं में डाले गए वोटों की गिनती की जा रही है। सभी तीनों चरणों में हुई वोटिंग को लेकर मतों की गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है, शाम तक यह पक्का हो जाएगा कि अगले पांच वर्षों तक बिहार की सत्ता किसके पास होगी। शुरूआती रुझानों के अनुसार, बिहार में NDA ने बहुमत हासिल कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में आए रुझानों में एनडीए को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है, NDA 129 सीटों के साथ सबसे आगे चल रही है। जबकि महागबंधन 103 सीटों पर आगे चल रहा है। एलजेपी 1 सीटों पर आगे है। भाजपा का अभी वोट शेयर फिलहाल 23.18 फीसदी है। जबकि जेडीयू की वोट शेयर 13.48 फीसदी है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, फिलहाल सभी पार्टियों का वोट शेयर कुछ इस तरह का है। आरजेडी 23.78 फीसदी वोट शेयर के साथ सबसे आगे चल रही है।
वहीं अगर मुख्य सीटों की बात करें तो ख्तियारपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रणविजय सिंह आगे चल रहे हैं। रणविजय सिंह का मुकाबला आरजेडी के अनिरुद्ध कुमार से है। वहीं तरारी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सुनील पांडे आगे चल रहे हैं। सुनील पांडे लोजपा के बागी है, उनका मुकाबला बीजेपी को कौशल विद्यार्थी और सीपीआई (ML) के सुदामा प्रसाद से है।
बिहार चुनाव: दरभंगा देहात से राजद के ललित यादव जीते, JDU के फ़राज़ फातमी को हराया
छत्तीसगढ़ उपचुनाव: मरवाही सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के.के. ध्रुव 19 हज़ार वोटों से आगे