मेवालाल चौधरी के पद से हटने पर बोले सुशील कुमार मोदी- 'तेजस्वी को भी इस्तीफा देना चाहिए'

मेवालाल चौधरी के पद से हटने पर बोले सुशील कुमार मोदी- 'तेजस्वी को भी इस्तीफा देना चाहिए'
Share:

पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने हाल ही में ट्वीट कर (RJD) के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने कहा है कि, 'तेजस्वी यादव को भी इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि वे भ्रष्टाचार से जुड़े आइआरसीटीसी घोटाले में न सिर्फ चार्जशीटेड है, बल्कि जमानत पर हैं। कोविड के कारण उनका ट्रायल रूका हुआ था। किसी भी दिन ट्रायल शुरू हो सकता है।'

वैसे आप जानते ही होंगे कि बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने बीते बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जी दरअसल उन पर काफी समय से भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे और इसके बाद भी उन्हें मंत्री बनाए जाने से कई लोग नाराज थे। उनको मंत्री बनाए जाने पर काफी विवाद भी उत्पन्न हो गया था। ऐसे में नीतीश कुमार कैबिनेट में एक मंत्री के तौर पर शपथ लेने के तीन दिन बाद ही मेवालाल चौधरी को इस्तीफा देना पड़ा। जैसे ही मेवालाल चौधरी ने इस्तीफा दिया वैसे ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने मंत्रिमंडल में भ्रष्ट व्यक्ति को शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा।

एक ट्वीट कर उन्होंने कहा, 'जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें एक आदेश दिया है कि आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहें। महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी। अभी तो 19 लाख नौकरियां, संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे।'

BJP के वरिष्ठ नेता डॉ सीपी ठाकुर हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

रोहमन शॉल ने सुष्मिता सेन को सबसे खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

अहमदाबाद में आज रात से लगेगा सख्त कर्फ्यू, बढ़ते कोरोना मामलों के कारण लिया गया फैसला

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -