नई दिल्ली : बिहार बोर्ड ने आखिरकार 3 माह के लंबे इंतजार के बाद 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. ऐसे छात्र जो इस परीक्षा का हिस्सा रहे थे, वे अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. इस बार साइंस में कुल 45 फीसदी, आर्ट्स में 50 फीसदी और कॉमर्स में 82 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं. 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 12 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था.
बिहार बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया गया था. ये परीक्षाएं कुल 1384 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी. बिहार बोर्ड ने आज सभी स्ट्रीम कॉमर्स, आर्ट्स और विज्ञान के नतीजे जारी कर दिए हैं. ख़बरों की माने तो आज 12वीं कक्षा का परिणाम जारी करने के बाद अब 10 वीएन कक्षा का परिणाम 20 जून 2018 को घोषित किया जाएगा. परिणाम जारी होने के साथ ही 12 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया हैं.
आप इस तरह आसानी से चेक कर सकते है अपना परीक्षा परिणाम
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जाएं.
- अब यहां आप Class 12 Results लिंक पर क्लिक करें.
- तीसरी कड़ी में आप स्वयं का रोल नंबर दर्ज करें.
- अब आपका परीक्षा परिणाम आपके समक्ष होगा.
12वीं के बाद आप ऐसे बन सकते है IPS ऑफिसर ?
CLAT Result 2018 : घोषित हुए नतीजें, इस वेबसाइट पर देखें उम्मीदवार