पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बोले सीएम नितीश- 'जब कम होते हैं तो सबको अच्छा लगता है...'

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बोले सीएम नितीश- 'जब कम होते हैं तो सबको अच्छा लगता है...'
Share:

पटना: पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर कोहराम मचा हुआ है. विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर निशाना साध रहा है. इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आया है. नितीश कुमार ने कहा है कि पेट्रोल का दाम कम होता है, तो सबको अच्छा लगता है. हालांकि, उन्होंने अपनी इलेक्ट्रिक कार को लेकर कहा कि मैं तो इसलिए ही ये गाड़ी चलाता हूं. ये पर्यावरण के लिए भी अच्छा है.

दरअसल, मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार बसंत पंचमी के अवसर पर बिहारवासियों को शुभकामनाएं देने के लिए मीडिया से बात कर रहे  थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह ज्ञान का पर्व है. सबके ज्ञान में वृद्धि हो ऐसी मेरी कामना है. आज की ये पूजा क्या है? ज्ञान की प्राप्ति के लिए होती है. बता दें कि पूरे देश के साथ ही बिहार की राजधानी पटना में भी पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रहीं हैं. पटना में पेट्रोल की कीमत 91.67 रुपये और डीजल 84.92 रुपये प्रति लीटर है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक्सपी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुकी है. वहीं, कई शहरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपये लीटर के नजदीक पहुंच गया है.

वहीं, केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने से इनकार कर दिया है. ऐसे में आने वाले दिनों में कीमतों में कमी होने के भी कोई आसार नहीं हैं. गौरतलब है कि पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के बाद राजधानी पटना में ऑटो किराया भी 3 रुपए तक महंगा हो चुका है. वहीं, आने वाले दिनों में यदि पेट्रोल की कीमतें नहीं घटती है तो बिहारवासियों को अपनी जेब और खाली करनी पड़ सकती है.

मस्जिद में दी जा रही थी बम बनाने की ट्रेनिंग, हुआ जोरदार धमाका और लग गया लाशों का ढेर

अंडमान-निकोबार में दूसरे दिन नहीं मिला कोरोना का मरीज़

यूपी में अभी नहीं होगा कैबिनेट विस्तार, बजट सत्र के चलते लिया गया फैसला

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -