बिहार चुनाव: वोटर्स से मायावती ने की अपील- 'हथकण्डों व षडयंत्रों से सावधानी बरतते...'

बिहार चुनाव: वोटर्स से मायावती ने की अपील- 'हथकण्डों व षडयंत्रों से सावधानी बरतते...'
Share:

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए अब समय कम बचा है. जी दरअसल आने वाले 28 अक्टूबर को मतदान होने वाला है और आज शाम पांच बजे पहले चरण के लिए प्रचार थमने वाला है. ऐसे में 71 सीटों पर मतदान से पहले राजनीतिक दलों की तरफ से चुनावी कैंपेन में जी जान लगा दी जा रही है. इस समय विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा जा रहा है. हाल ही में बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने आज यानी सोमवार को एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने बिहार के वोटरों से खास अपील की. आप देख सकते हैं मायावती ने ट्वीट कर कैप्शन में लिखा है, 'बिहार विधानसभा आमचुनाव के पहले चरण के मतदान की तैयारी आज चुनाव प्रचार की समाप्ति के साथ ही शुरू.'

 

इसके अलावा उन्होंने सभी से अपील है कि 'वे विरोधियों के सभी प्रकार के हथकण्डों व षडयंत्रों से सावधानी बरतते हुए बीएसपी व आरएलएसपी आदि गठबंधन को ही अपना वोट देकर सफल बनाएं.' आप देख सकते हैं उन्होंने लिखा है- 'बिहार विधानसभा आमचुनाव के पहले चरण के मतदान की तैयारी आज चुनाव प्रचार की समाप्ति के साथ ही शुरू। अतः सभी से अपील है कि वे विरोधियों के सभी प्रकार के हथकण्डों व षडयंत्रों से सावधानी बरतते हुए बीएसपी व आरएलएसपी आदि गठबंधन को ही अपना वोट देकर सफल बनायें।'

आप जानते ही होंगे बिहार में मायावती की पार्टी बसपा, RLSP-AIMIM समेत कुल 6 पार्टियों के गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में है और गठबंधन का सीएम पद का चेहरा उपेंद्र कुशवाहा हैं. जी दरअसल आने वाले 28 अक्टूबर को जिन 71 सीटों पर मतदान होना है, उनमें अमरपुर, बांका, नवादा, घोसी, चेनारी, जमुई, सासाराम, मोकामा, बाढ़, पालीगंज जैसी विधानसभा सीटें शामिल हैं.

नेहा कक्कड़ के लिए ड्राइवर बनीं कोमोलिका, शेयर की तस्वीरें

मुख्यमंत्री की रैली से लौट रहे यूथ कोंग्रेसी आपस में भिड़े

संजय दत्त ने की दशहरा पूजा, पत्नी मान्यता ने शेयर किया वीडियो

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -