पटना: आज बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदान का दूसरा चरण है। जी हाँ, आज दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं। ऐसे में आप जानते ही होंगे कि दूसरे चरण के तहत आज 94 सीटों पर बिहार की जनता अपना प्रतिनिधि चुन रही है। वहीं दूसरे चरण में होने वाले मतदान में आज मुख्यमंत्री पद के दो दावेदार राजद नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्लूरल्स प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी समेत तेज प्रताप यादव जैसे कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा। वहीं आज दूसरे चरण के मतदान के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोगों से वोट करने की अपील करते हुए एक ट्वीट किया।
पहले मतदान करें फिर जलपान करें।
— Nityanand Rai (@nityanandraibjp) November 3, 2020
बिहार के विकास, निरंतर प्रगति को आगे बढाने, भय, भ्रष्टाचार, अपराध से मुक्त बिहार के लिए आपका एक-एक वोट कीमती है। जिन क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है, वहां के मतदाताओं से मेरी अपील है कि बड़ी से बड़ी संख्या में मतदान के लिए निकलें। #Vote4NDA pic.twitter.com/QveRy7hSDO
अपने ट्वीट में उन्होंने कहा- 'पहले मतदान करें फिर जलपान करें। बिहार के विकास, निरंतर प्रगति को आगे बढाने, भय, भ्रष्टाचार, अपराध से मुक्त बिहार के लिए आपका एक-एक वोट कीमती है। जिन क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है, वहां के मतदाताओं से मेरी अपील है कि बड़ी से बड़ी संख्या में मतदान के लिए निकलें।' वहीं पटना के राजेंद्र नगर के सेंट जोसेफ हाई स्कूल में मतदान केंद्र संख्या 4 पर अपना वोट डालने के बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें, अपना वोट डालें, सामाजिक दूरियां बनाए रखें और नकाब पहने रहें।'
Today, there are by-polls taking place in various places across India. I urge those voting in these seats to vote in large numbers and strengthen the festival of democracy.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2020
इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ मतदान करने की अपील की। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा- 'बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें।'
बिहार चुनाव: शुरू हुआ दूसरे चरण का मतदान, मिलने लगी ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत
OBC आरक्षण पर हाई कोर्ट का बड़ा एलान, राज्य में फिलहाल OBC का आरक्षण इतने प्रतिशत होगा लागू
ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में डॉक्टर ने छोड़ा तौलिया, काटनी पड़ी आंत