पटना: बिहार में तीन चरण में 243 विधानसभा सीट के चुनाव में पड़े वोटों की गिनती आज सुबह आठ बजे कोरोना संक्रमण गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरंभ हो चुकी है। राज्य निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक, प्रदेश के सभी 38 जिले में बनाए गए 55 मतगणना केंद्रों पर आज सुबह आठ बजे से वोट काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई। मधेपुरा सीट से जाप नेता पप्पू यादव पहले राउंड की गिनती के बाद पीछे चल रहे हैं। पहले राउंड में पप्पू काे महज 609 वोट मिले हैं।
मधेपुरा प्रथम राउंड
आलमनगर
नरेंद्र नारायण यादव - जेडीयू- 3012
ई. नवीन निषाद - राजद, 847
सर्वेश्वर प्रसाद सिंह - जाप - 243
बिहारीगंज
निरंजन मेहता- जदयू- 2310
सुभाषिणी बुंदेला - कांग्रेस- 1296
विजय सिंह कुशवाहा- लोजपा- 313
सिंहेश्वर
रमेश ऋषिदेव- जदयू - 3782
चंद्रहास चौपाल - राजद- 1434
अमित भारती - लोजपा - 262
मधेपुरा
निखिल मंडल- जदयू- 2256
प्रो. चंद्रशेखर - राजद - 1239
पप्पू यादव- जाप - 609
अभी तक आए रुझानों में NDA 124, महागठबंधन 112, चिराग 5 पर और निर्दलीय 2 पर आगे चल रहे हैं। वहीं चुनाव आयोग के आंकड़ों में भी कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। बता दें कि मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सबसे पहले बैलेट पेपर से डाले गए मतपत्रों की गणना की जा रही है। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के मतों की गणना की जाएगी।
फाइजर के वैक्सीन बूस्ट पर सेंसेक्स, निफ्टी का कारोबार अधिक
वैक्सीन ट्रायल सक्सेस न्यूज पर शेयर मार्केट में हुआ ये बदलाव
एयर इंडिया एक्सप्रेस के नए CEO बने आलोक कुमार, दफ्तर पहुँच संभाला कार्यभार