पटना: बिहार में सभी 243 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं और बिहार के अगले CM बनने का ताज नीतीश कुमार को मिला है। नीतीश ने बड़ी जीत अपने नाम की है। वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने पांच सीटों को अपने नाम किया है। यह देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला है। उन्होंने इसके लिए ट्वीट का सहारा लिया है।
बिहार चुनावों में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को मिली सफलता के लिए में बधाई देता हूँ। एक बार फिर औवेसी जी की MIM ने चुनाव लड़ कर भाजपा को अंदरूनी तौर पर मदद कर दी। देखना है वे बिहार में भाजपा व जद यू की सरकार बनाने में NDA का सहयोग करेंगे या महागठबंधन का।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 11, 2020
उन्होंने ट्वीट के माध्यम से यह आरोप लगाया है कि AIMIM ने चुनाव लड़कर बीजेपी की मदद की है। जी दरअसल अपने ट्वीट में वह लिखते हैं, ‘’बिहार चुनावों में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को मिली सफलता के लिए में बधाई देता हूं। एक बार फिर ओवैसी जी की एमआईएम ने चुनाव लड़ कर बीजेपी को अंदरूनी तौर पर मदद कर दी। देखना है वह बिहार में बीजेपी और जेडीयू की सरकार बनाने में एनडीए का सहयोग करेंगे या महागठबंधन का।’’
वैसे आपको पता ही होगा कि इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि, 'आरजेडी-नीत महागठबंधन को समर्थन देने संबंधी फैसला अंतिम नतीजे घोषित होने के बाद ही लिया जाएगा।' वहीं उन्होंने अंतिम नतीजे घोषित होने के बाद आवश्यकता पड़ने पर एआईएमआईएम आरजेडी को समर्थन देगी या नहीं इस पर कहा था कि, 'मतगणना अभी जारी है। एक बार नतीजे घोषित होने के बाद मैं कोई जवाब दे पाऊंगा। मुझे कोई अंदाजा क्यों लगाना चाहिए। जब अंतिम नतीजे आ जाएंगे, तब फैसला लिया जाएगा।' आपको बता दे कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से एनडीए ने 125 सीटें जीत ली हैं और विपक्षी महागठबंधन ने 110 सीट जीती हैं।
नीतीश को बिहार की गद्दी मिलते ही बोले चिराग- 'मोदी जी की जीत है'