पटना: बिहार में आज कई राजनितिक दिग्गज लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इनमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और बिहार की पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और मोदी सरकार में मंत्री रामकृपाल यादव समेत अन्य नेताओं का नाम शामिल है.
मीसा भारती पटना समाहरणालय स्थित जिला चुनाव पदाधिकारी के दफ्तर में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से बतौर राजद प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान उनके दोनों भाई तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के भी उपस्थित रहने की संभावना जताई जा रही है. रामकृपाल यादव भी पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे. वे सुबह 9:30 बजे पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन कर समर्थकों के साथ डाकबंगला चौराहा से होते हुए श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल तक पहुंचेंगे. उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी और लोजपा नेता चिराग पासवान भी उपस्थित रहेंगे.
इनके साथ ही रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वह काराकाट लोकसभा सीट के लिए नामांकन भरेंगे. सासाराम से कांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार उनके नामांकन के समय उपस्थित रहेंगी. सासाराम संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद छेदी पासवान भी आज अपना नामांकन भरेंगे. बिहार के मंत्री नंदकिशोर यादव, राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर, भाजपा के स्टार प्रचारक मिथिलेश तिवारी समेत कई भाजपा नेता उपस्थित रहेंगे.
खबरें और भी:-
बिलावल भुट्टो को 'साहिबा' कह कर फंसे इमरान, विपक्षी पार्टियों ने जमकर की आलोचना
बिस्मिल्लाह घराने ने कहा- हम पीएम मोदी के साथ, पिछली बार कांग्रेस ने किया था ब्रेनवाश
एक बार फिर आतंकी करतूत से कांपा श्री लंका, कोलंबो में एक और भीषण विस्फोट