नितीश के मंत्री ने खोली अपनी ही सरकार की पोल, कहा- राज्य में बढ़ी है भू-माफियाओं की दबंगई

नितीश के मंत्री ने खोली अपनी ही सरकार की पोल, कहा- राज्य में बढ़ी है भू-माफियाओं की दबंगई
Share:

पटना: बिहार में भू-माफियाओं की दबंगई का मुद्दा हमेशा सुर्ख़ियों में रहता है. कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. इसके बाद भी सरकार सुशासन का दम भरते नहीं थकती है. किन्तु अब सीएम नीतीश के मंत्री ने ही सरकार की पोल खोल दी है. बिहार सरकार में खान और भूतत्व विभाग का जिम्मा संभाल रहे भाजपा नेता जनक राम ने पत्रकारों से बात करते हुए ये कबूल किया है कि बिहार में भू-माफियाओं की दबंगई बढ़ गयी है.

बिहार की राजधानी पटना में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे मंत्री जनक राम ने रविवार को प्रेस वालों से बातचीत की. इस दौरान बिहार में भू-माफियाओं की दबंगई बढ़ने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि बिहार में भू-माफियाओं की दबंगई बढ़ी है. उन्होंने आगे कहा कि, " मुझे लगता है कि केंद्र और राज्य के नेताओं ने पूरी उम्मीद के साथ मुझे इस विभाग के मंत्री बनाया है पूरे बिहार में जहां-जहां माफिया इससे जुड़े हुए हैं, मैं इसको लेकर स्टडी कर रहा हूं." मंत्री जनक राम ने कहा कि मुझे सूचना मिली है कि भू-माफियाओं के दबंगई बढ़ी है. ऐसे में मैं उस पर कार्रवाई भी कर रहा हूं. इसको मैं धीरे-धीरे ख़त्म कर दूंगा.

मंत्री जनक राम ने बताया कि उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद से अब तक दो अधिकारियों को सस्पेंड किया है. बिहार में सुशासन की सरकार है. सभी समाज के लोगों को एक साथ लेकर चलना ही हमारी पार्टी की प्राथमिकता है. विकास को रफ़्तार देना है, बेरोजगार को रोजगार देना हमारा लक्ष्य है. मैं समय रहते सख्त से सख्त फैसले लेने के लिए तैयार हूं.

बंगाल चुनाव: ब्रिगेड ग्राउंड में चला मोदी मैजिक, #ModirSatheBrigade पर हुए 1 मिलियन से अधिक ट्वीट

किसान महापंचायत में गरजीं प्रियंका वाड्रा, कहा- आपके लिए अंतिम सांस तक लड़ती रहूंगी...

TMC और BJP के बीच गहराई राजनितिक लड़ाई, ट्विटर पर जमकर भड़की ममता

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -