मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में एक युवती को गांव के अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. घटना के बाद गंभीर स्थिति में युवती को उपचार हेतु परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे पटना PMCH के लिए रेफर कर दिया. दरअसल, बड़ी गोबिंदपुर के रहने वाले रामबालक यादव गांव में किराने की दुकान चलाता हैं. बीती रात शराब की नशे में धुत कुछ युवक आए और दुकान से सामग्री मांगने लगे.
दरअसल, बड़ी गोबिंदपुर निवासी रामबालक यादव गांव में किराने की दुकान संचालित करता हैं. बीती रात शराब की नशे में धुत कुछ बदमाश आए और दुकान से सामान मांगने लगे. इस घटना को देखकर परिवार वालों ने शोर मचाना शुरू कर दी. इसके बाद आरोपी हवा में गोलीबारी करते हुए फरार हो गए. वहीं, घायल युवती के पिता ने कहा कि नशे में धुत गांव के तीन युवक दीपक यादव, रंजीत यादव, मंझा यादव समेत दो अज्ञात लोग हमारे दुकान में आए और मेरे पुत्र सौरभ कुमार को दुकान खोलने को कहा.
इसके साथ ही दुकान नहीं खोलने पर जान से मार डालने की धमकी दी. वहीं, युवकों का हल्ला सुनकर जब मेरे पुत्री ने दुकान खोला तो उस पर युवकों ने गोली चला दी और हवाई गोलीबारी करते हुए फरार हो गए. उन्होंने कहा कि प्रकरण की जानकरी पुलिस को दे दी है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर से तीन खोखा बरामद किया. वहीं, डीएसपी शिब्ली नोमानी ने कहा कि इस मामले को लेकर युवती के पिता ने केस दर्ज कराया गया है.
बिहार: CSP संचालक से दिनदहाड़े तीन लाख की लूट, गोली मारकर भाग निकले अपराधी
युवती ने लगाया गैंगरेप का झूठा इल्जाम, अब खुद भुगतनी पड़ेगी सजा
बन्दूक की नोक पर लुक की कोशिश कर रहे थे बदमाश, अचानक जमा हो गई भीड़ और...