तीन तलाक़ बोलकर भागने की फ़िराक़ में था पति, पत्नी के घरवालों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

तीन तलाक़ बोलकर भागने की फ़िराक़ में था पति, पत्नी के घरवालों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
Share:

पटना: बिहार में तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है. पीरबहोर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित पति गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पति एयरफोर्स से सेवानिवृत्त है. पत्नी मूल रूप से गया जिले की निवासी है. पत्नी  पिछले डेढ़ महीने से पीरबहोर थाना क्षेत्र के रमना मोड़ पर स्थित अपनी बहन के घर पर दिन गुजर रही थी. शुक्रवार को उसका शौहर रमना मोड़ स्थित उसकी बहन के घर पहुंच गया.

वह अपनी पत्नी को तीन तलाक बोलकर भागने की कोशिश में था की वहां पर मौजूद पत्नी और उनके परिवार के लोगों ने अपने दामाद को पकड़कर पीरबहोर थाना में पुलिस के सुपुर्द कर दिया. फिलहाल इस पूरे मामले के बारे में पीरबहोर थानाध्यक्ष रिजवान अहमद खान ने जानकारी देते हुए बताया है की फिलहाल आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है , पूरी जांच के बाद आगे की कारवाई की जाएगी.

हाल ही में, लोकसभा और राज्यसभा से पारित होने के बाद तीन तलाक बिल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हरी झंडी दे दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिली मंजूरी के बाद तीन तलाक ने कानून का रूप ले लिया. यह कानून 19 सितंबर 2018 से लागू माना जाएगा. इस बिल को 25 जुलाई को लोकसभा में और 30 जुलाई को राज्यसभा में पारित करवाया था. बिल के कानून बनने के बाद ये निश्चित हो गया है कि 19 सितंबर 2018 के बाद जितने भी तीन तलाक के मामले आएंगे, उन सभी का निपटारा इसी कानून के तहत किया जाएगा.

6 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म, छठी कक्षा के छात्र पर लगा आरोप

खेत में चारा काटने गई थी विवाहित महिला, गाँव के ही दो आरोपियों ने बनाया हवस का शिकार

खाना बनाने में हुई देर तो पति ने दे दिया तीन तलाक़, मामला दर्ज

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -