पटनाः बिहार में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है लेकिन इस बीच भी विपक्ष सरकार पर लगातार व्यवस्थाओं को लेकर निशाने साध रही है। जी दरअसल कई जगहों से ऐसी तस्वीरें सामने आईं हैं जिससे सरकार की तैयारियों पर सवाल खड़े हुए हैं। अब हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया दी। जी दरअसल हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, ''पूरी दुनिया जानती है कि 2005 के पहले बिहार में कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था थी। पटना के पीएमसीएच, आईजीआईएमएस या गांव में जो भी सदर अस्पताल हैं उन्हें आज देख लिया जाए, जो भी परिवर्तन हुआ है साफ दिखेगा।''
इसी के साथ उन्होंने आरजेडी को निशाने पर लेते हुए कहा, ''आज जिस अस्पताल की बिल्डिंग भी दिख रही है और उसमें बिजली भी है। क्योंकि एक जमाने में लालटेन जलता था, लेकिन आज डॉक्टर और नर्स दिखाई देते हैं। 2005 से पहले अस्पतालों में दवा वितरण भी नहीं होता था। कोई व्यवस्था ही नहीं थी। आज सरकारी अस्पतालों में 250 से अधिक दवाइयों को मुफ्त दिया जाता है। पहले राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल में रुई और सूई की तक मरीजों तक नहीं पहुंचती थी और आज पीएमसीएच में महंगी दवाइंया दी जा रहीं हैं।''
इसी के साथ उन्होंने कहा, ''पिछले 15 साल में जो एनडीए ने काम किया है उसका आज रिजल्ट दिख रहा है। पिछले डेढ़ साल के अंदर ही 13 हजार नर्स की नियुक्ति की गई है। चार हजार डॉक्टरों की नियुक्ति केवल एक साल में की गई है। बीते साढ़े तीन साल में विभिन्न तरीके से आठ हजार डॉक्टरों की नियुक्ति राज्य में हुई।'' वहीँ गांवों की चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ''पहले जिसे हम प्रखंड का अस्पताल कहते थे आज वहां 30 बेड का अस्पातल बना हुआ है। इलाज भी हो रहे हैं और दवाएं भी मिल रहीं। पहले गांव के लोग एक खंडहर भवन में इलाज के लिए जाते थे और आज आधुनिक भवन में जाकर इलाज करा रहे हैं।''
महाराष्ट्र में रोका गया टीकाकरण, CM ठाकरे बोले- 'नहीं हो पा रही सप्लाई'