'तेजस्वी भेड़ चराने वाले हैं, उसको अपने गिरेबान में झांकना चाहिए': निखिल आनंद

'तेजस्वी भेड़ चराने वाले हैं, उसको अपने गिरेबान में झांकना चाहिए': निखिल आनंद
Share:

पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने हाल ही में बिना नाम लिए बीजेपी के एक मंत्री पर हमला किया। जी दरअसल उनके बयान के बाद बिहार में गठबंधन बदलने और जातीय समीकरण के खेल में यादव पर संग्राम छिड़ गया है। आपको बता दें कि सीबीआई रेड (CBI Raid) पर तेजस्वी यादव बीते गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र में एक मंत्री पर निशाना साधा। इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि, 'ई जो भाजपा में केंद्र में मंत्री हैं न जो बिहार में खेला करना चाह रहे थे। महाराष्ट्र वाला। वो थोड़ा लाइन में रहें। सब कुछ ठंडा दिया जाएगा। एने-ओने जो कर रहे हैं। जिनका सपना टूटा है न मुख्यमंत्री बनने का वो समझ जाएं। ज्यादा ख्वाब न देखें। दिल्ली वाले नहीं बचाएंगे।'

आपको बता दें कि तेजस्वी ने इशारों में बिहार के मंत्री पर हमला किया लेकिन आखिर कौन हैं वह मंत्री इसका खुलासा बीजेपी के प्रवक्ता और बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद ने कर दिया। जी दरसल निखिल आनंद का कहना है कि- "बिहार की जनता को पता है कि असली यादव कौन है। तेजस्वी भेड़ चराने वाले हैं और नित्यानंद गाय चराने वाले गौपालक और भगवान श्री कृष्ण के वंशज यानि असली यादव हैं।"

इसी के साथ निखिल आनंद ने कहा कि 'तेजस्वी हताश, निराश, परेशान हैं और अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। तेजस्वी किसको धमकी दे रहे हैं और किसको ठंडा करने की बात कर रहे हैं। तेजस्वी को यादव समाज की बात करने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि 'आने वाले समय में बिहार की जनता जरूर तय करेगी यादव समाज का नेता कौन है और यादव समाज का असली बेटा कौन है।'

करते हैं हेयर डाई तो पहले पढ़ ले ये खबर, सूज गया महिला का चेहरा

Video: 'I Hate Indians' कहकर 4 महिलाओं से मारपीट, दी गाली और बंदूक दिखाकर धमकाया

आखिर किस वजह से US ओपन में नजर नहीं आएँगे नोवाक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -