लालू प्रसाद की बीमारी के लिए तेजप्रताप ने ठहराया जगदानंद सिंह को जिम्मेदार

लालू प्रसाद की बीमारी के लिए तेजप्रताप ने ठहराया जगदानंद सिंह को जिम्मेदार
Share:

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र और हसनपुर क्षेत्र से विधायक तेजप्रताप यादव ने बीते शनिवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ ही मोर्चा खोला है। जी दरअसल उनका कहना है कि 'ऐसे ही लोगों की वजह से ही आज लालू प्रसाद जी बीमार हैं और पार्टी की यह हालत हुई है।' यह बात उन्होंने बीते शनिवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में कही। उन्होंने इस दौरान RJD को गरीबों की पार्टी बताया और कहा कि, 'आज अध्यक्ष से मिलने के लिए लोगों को समय लेना पड़ रहा है।'

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, 'यहां कभी भी कोई भी आ सकता है और मिल सकता है, लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है।' मिली जानकारी के मुताबिक तेजप्रताप जब जगदानंद सिंह के खिलाफ बोल रहे थे तब वे अपने कमरे में बैठे हुए थे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा, 'इन जैसे लोगों की वजह से लालू जी की तबीयत खराब हो गई है।' इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि, 'जगदानंद सिंह ने अब तक लालू यादव की रिहाई के लिए ‘आजादी पत्र’ भी नहीं लिखा है। मैं पार्टी कार्यालय पहुंचा। मेरा स्वागत तो छोड़िए, जगदानंद सिंह ने मुझसे मुलाकात भी नहीं की। मैं किसी से नहीं डरता, मुंह पर बोलता हूं। पार्टी के नेताओं और विधायकों से जगदानंद सिंह मुलाकात नहीं करते हैं। विधायकों को समय लेकर प्रदेश अध्यक्ष से मिलना पड़ता है।''

आगे उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक कोरोना वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई है।' आप सभी को पता हो तो तेजप्रताप यादव ने बीते गुरुवार को ही राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को 50 हजार पोस्टकार्ड पत्र भेजकर अपने पिता और राजद नेता लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए मुहिम चलाई है। उनका कहना है, 'जब तक उनके पिता को रिहा नहीं किया जाता, तब तक यह अभियान जारी रहेगा।' आपको बता दें कि यह पत्र उन्होंने गुरुवार को राष्ट्रपति को भेजा है।

किसानों से बोलीं तारा गांधी भट्टाचार्य- 'मैं आपके साथ हूं, आपको नमन करती हूं'

सोनू सूद ने फैंस की ये इच्छा भी कर डाली पूरी, कहा- लो बंदर को भी पकड़ लिया...

किसान आंदोलन होगा और चलता रहेगा, चाहे गर्मी हो या बरसात: राकेश टिकैत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -