समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी क्षेत्र से 28 अक्टूबर को अपहरण किए गए 3 वर्षीय मासूम का तक़रीबन एक महीना के बाद भी सुराग नहीं मिला है. पीड़ित परिवार इकलौते बेटे के सुरक्षित बरामदगी को लेकर जहां प्रशासन से गुहार लगा रहा है वहीं, घटना के बाद खौफ से गांव के दूसरे बच्चे भी स्कूल नहीं जा रहे हैं. पुलिस की कार्यशैली से ग्रामीणों में गुस्सा है.
वहीं, पुलिस बच्चे की जल्द बरामदगी का केवल दावा कर रही है. आंखों में आंसू और हाथ जोड़कर एक मां अपने एकलौते चिराग की सकुशल बरामदगी के लिए गुहार कर रही है. आपको बता दें कि 28 अक्टूबर को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हुणडहिया गांव में बसवाड़ी में कुछ बच्चों के साथ खेल रहे तीन साल के रंजन का मोटर साइकिल सवार दो की संख्या में अपराधियों ने अपहरण कर लिया था.
इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर घंटों हंगामा किया था. पुलिस ने दो दिनों के भीतर बच्चे की बरामदगी का दावा किया था, किन्तु अब महीना बीतने को है, किन्तु पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. पुलिस से फरियाद कर रही मां का कहना है कि पुलिस अब तक कुछ नहीं कर पाई है. यदि पैसे वाले होते तो शायद बच्चा अब तक घर लौट आया होता.
बेपनाह प्यार फेम अंकुर वर्मा ले सकते है 'नागिन 4' में एंट्री!
झारखंड में बड़ा नक्सली हमला, सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी शहीद
NIT Calicut में तकनीकी सहायक के पदों पर भर्ती, वेतन 20900 रु