भभुआ : बिहार के कैमूर जिले के एक इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले छात्र के पास पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से फोन आया। फोन कॉल में उससे आईएसआई में शामिल होने के लिए कहा गया। इसके बाद से ही पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि भभुआ थाना अंतर्गत अखलासपुर गांव के मुकेश कुमार एक स्थानीय कॉलेज में इंटलमीडिएट की पढ़ाई करता है औऱ साथ ही कपड़े की एक दुकान में काम करता है। मुकेश को शुक्रवार की सुबह 9.58 बजे पाकिस्तान से कॉल आया।
हांला कि व्यस्तता के कारण मुकेश फोन नही उठा पाया। लेकिन बाद में जब मुकेश ने उसी नंबर पर कॉल बैक किया तो उधर से कहा गया कि उसकी बात पाकिस्तान में हो रही है। उसे कहा गया कि आईएसआई में शामिल होने पर उसे बहुत पैसा मिलेगा। कौर ने बताया कि इसके बाद मुकेश ने फोन काट दिया। इसके बाद उसने स्थानीय भभुआ थाने में रिपोर्ट लिखवाई।