पटना: बिहार को शीघ्र ही गंगा नदी पर बनकर तैयार किए गए एक नए पुल का तोहफा प्राप्त होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं बिहार के सीएम नीतीश कुमार बेगूसराय में साहेबपुर कमाल को मुंगेर से जोड़ने वाले गंगा पर काफी वक़्त से लंबित सड़क पुल का उद्घाटन करेंगे.
वही तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने साल 2002 में बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के नाम पर राजधानी पटना से तकरीबन 168 किलोमीटर पूर्व में रेल-सह-सड़क पुल की नींव रखी थी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2016 में पुल के 3.75 किलोमीटर लंबे रेलवे हिस्से का उद्घाटन किया. हालांकि डबल-डेक में बना सड़क पुल चालू नहीं हो सका, क्योंकि दोनों ओर इसके संपर्क भाग वक़्त पर पूरे नहीं हो पाए थे.
आपको बता दें कि साहेबपुर कमाल से मुंगेर जाने के लिए लोग अक्सर मोटरसाइकिल तथा साइकिल के साथ नदी पार करने के लिए जोखिम भरी नाव सेवाओं पर निर्भर रहे हैं. ऐसे में, इस नए पुल के शुरू हो जाने से जनता को बहुत राहत प्राप्त होगी. वही 1,000 करोड़ की लागत से निर्मित नया पुल गंगा पर सातवां सड़क पुल होगा जो बेगूसराय में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 31 को मुंगेर में NH 333 (A) के जरिए NH 33 से जोड़ता है. इसकी कमी में, व्यक्तियों को नदी के दूसरी तरफ पहुंचने के लिए उत्तरी बिहार से मुंगेर, लखीसराय तथा जमुई की यात्रा करने के लिए विवश होना पड़ता था. वही इसके बनने से जनता को भारी राहत मिलेगी.
OMG! महिला ने एक साथ दिया 4 बच्चों को जन्म, डॉक्टर भी हुए आश्चर्यचकित
भारत में कोविड-19 के मामलों में गिरावट आ रही है: मंडाविया
दर्दनाक हादसा! सड़क किनारे खड़े छह लोगों पर चढ़ी कार, हुई कई मौते