फेस्टिव सीजन में सिर्फ कार ही नहीं बल्कि बाइक्स की भी खरीदारी बढ़ जाती है. आप ने भी बाइक, स्कूटर खरीदने की योजना बना रखी होगी. ऐसे में आपको कन्फ्यूज होने की जरूरत नहीं है बल्कि इस लिस्ट के जरिए सलाह ले सकते है. इसमें पहला नाम है बेनेली टीएनटी 300, भारत में टीएनटी 300 के एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) एडिशन को पेश किया है.
कंपनी ने एबीएस के साथ 302 आर मोटरसाइकिल को भी लॉन्च किया है. टीएनटी 300 बेनेली-डीएसके के तीसरा प्रोडक्ट है. टीएनटी 300 एबीएस के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है.
दूसरा नाम है Renegade Commando क्लासिक, भारत में दो क्रूजर बाइक्स के नए वेरियंट को लांच कर दिया है. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है.
तीसरी बाइक है यामाहा डार्क नाइट वैरियंट, एफजेड-एस एफआई की डार्क नाइट वैल्यू की कीमत 84,012 रूपये बताई जा रही है जबकि इसी की दूसरी बाइक सैलुटो आरएक्स की 48,721 रुपये बताई जा रही है.
बजाज सिटी इस लिस्ट में चौथा नाम है, बजाज सीटी100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ भारत में लॉन्च हो गई है.
इसकी एक्स-शोरूम कीमत 38,806 रुपए बताई जा रही है. इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम की कीमत सीटीटीए 100 बी बाइक मॉडल की तुलना में 6,800 रुपये अधिक है.
सेकंड हैंड कार खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
कार ड्राइव करते समय रखें इन बातो का ध्यान
जानिए बाइक राइडिंग से जुड़े टिप्स
पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?