आज के समय में बाइक का क्रेज इस कदर हो गया है कि हम अच्छी से अच्छी बाइक लेना चाहते है लेकिन हम बाइक के रखरखाव पर ध्यान नहीं देते हैं और बाइक ख़राब हो जाती है और फिर हम बाइक को बेच देते है. लेकिन देख जाए तो बाइक न ही कभी पुरानी होती है और न ही ख़राब होती है. इसके लिए जरूरत होती है सही मेंटेनेंस की.
यदि आप बाइक को सही रूप से मेन्टेन्स करके रखेंगे तो बाइक को आप जिंदगीभर बेहतर तरीके से चला सकेंगे. आपकी बाइक कभी भी खराब नहीं होगी. आपको इसकी लिए इंजन समेत कई बातों पर ध्यान देना होगा.
अगर आप अपनी बाइक को जिंदगीभर अच्छे से रखना है तो आपको इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. बाइक के इंजन का सही रख रखाव होना बहुत जरूरी है. बता दें कि इसके लिए इंजन में आयल समय समय पर लगातार बदलते रहे. साथ ही ठीक इसी तरह बाइक के हेड लाइट केबल वायर टायर तथा बाइक के अन्य सामान को निश्चित समय के बाद बदलना भी जरूरी है. साथ ही समय पर पेट्रोल डलाते रहे और इतना ही नहीं आप कंपनी द्वारा दिए हुए निर्देश के अनुसार ही सही स्पीड में बाइक चलाए.
नए अवतार में आने को तैयार honda activa, ग्राहकों को मिलेगी यह बड़ी खुशखबरी
नए अवतार में आएगी 2019 Bajaj Avenger, इस हद तक पड़ेगा आपकी जेब पर भार
इन खास फीचर्स के साथ अब आएगी fully electric मोटरसाइकिल
यह है KTM की सबसे सस्ती बाइक, भारत में पहले महीने ही की धाँसू बिक्री