पश्चिमी गुजरात में स्थित गिर सेंचुरी एशियाई शेरों का एकमात्र प्राकृतिक आवास है. यहाँ चार बाइक सवारों ने शेरों का पीछा कर उन्हें दौड़ाया. इसका एक विडियो भी सोशल मीडिया पर आया है. इस विडियो को देखने के बाद से लोगों में रोष व्याप्त है, वहीँ प्रशासन भी हरकत में आ गया है और उन युवकों की तलाश की जा रही है.
यह विडियो बुधवार को फेसबुक पर डाली गई थी जिसमें दिख रहा है कि दो बाइक पर सवार चार युवक, शेर और शेरनी का पीछा कर रहे हैं. शेर-शेरनी डरकर, उनसे बचने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं. एक बाइक पर लगी नंबर प्लेट भी दिखाई दे रही है, जो गुजरात रजिस्ट्रेशन की बताई जा रही है. लड़कों की आवाज़ भी विडियो में सुनाई दे रही है.
इस वीडियो को बहुत लोगों ने शेयर किया है. प्रशासन को जब इस घटना का पता लगा तब वह हरकत में आया और तुरंत उन चार युवकों की तलाश शुरू कर दी. साथ ही प्रशासन उस वीडियो के सूत्र को भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि यह वीडियो किसने अपलोड किया और कैसे वायरल हुआ.
गुनहगार से मिलना चाहती है प्रद्युम्न की मां
सेंसेक्स और निफ़्टी में रही तेज़ी
हाईकोर्ट ने दिया गुर्जरों को फिर झटका