वैक्सिंग करवाने से स्किन में कई तरह के दाने और समस्या हो सकती है स्पेशलय अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो ये समस्याए बढ़ सकती है ऐसे में अगर आप पहली बार बिकिनी वैक्सिंग करवाने जा रही है तो कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है जिससे समस्या न बढे इसीलिए बिकिनी वैक्स करवाने के बाद इन बातों का ख्याल जरूर रखें. ताकि आपकी खूबसूरती बनी रहे, तो देर किस बात की है आइये जानते है इन उपायों के बारे में। .....
रेजर के इस्तेमाल से बचें:अगर आप बिकिनी वैक्सिंग करवाती हैं, तो भूल कर भी रेजर का इस्तेमाल न करें. इस से आप को वैक्सिंग कराते समय काफी दर्द का सामना करना पड़ सकता है.
ढीले कपड़े पहनें:वैक्सिंग के तुरंत बाद टाइट कपड़े पहनने से रगड़ से स्किन को नुकसान हो सकता है, इसलिए वैक्सिंग के तुरंत बाद टाइट कपड़े पहनने के बजाय ढीले और हवादार कपड़े पहनें ताकि स्किन भी सांस ले सके.
ठन्डे बर्फ का इस्तेमालवैक्सिंग के बाद बर्फ से मसाज करने पर लालपन कम हो जाता है.
औयल का करें इस्तेमालवैक्सिंग के बाद स्किन लाल हो जाती या फिर सूज जाती है. ऐसे में तेल से मसाज करने पर काफी राहत मिलती है.
स्विमिंग से बचें:बिकिनी वैक्स कराने के 24 घंटों तक स्विमिंग से बचना चाहिए. वैक्सिंग के बाद स्किन सैंसिटिव हो जाती है और उसी दिन स्विमिंग करने जाने पर सूर्य की सीधी किरणें पड़ने की वजह से आप को जलन व रैशेज की समस्या हो सकती है.
साबुन का न करें इस्तेमाल:बिकिनी वैक्स के तुरंत बाद उस जगह साबुन का इस्तेमाल न करें.
पतले बालो को घना और बाउंसी लुक देने राउंड ब्रश का ऐसे इस्तेमाल नहीं जानते होंगे आप
मेकअप बेस ही नहीं, प्राइमर के इन अनेक उपयोगो को नहीं जानती होगी आप
बालो की सेहत के लिए कब और कितनी बार कंडीशनर करना देगा लाभ , जाने