माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रोबोट्स को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसमे बिल गेट्स ने रोबोट्स पर भी टैक्स लगाने को कहा है. उन्होंने यह बात इंसानो की जगह रोबोट्स का इस्तेमाल करने पर नोकरियां को चुराने को लेकर कही है, उन्होंने कहा है कि इंसानों की नौकरियां चुराने वाले रोबोट्स पर भी टैक्स लगाना चाहिए.
न्यूज वेबसाइट Quartz को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने ऑटोमेशन में में भी कई तरह के करों को लगाने की बात कही है. जिसमे सामान्य रूप से रोबोट्स पर भी टैक्स लगना चाहिए. बिल गेट्स का कहना है कि एक व्यक्ति जो 50,000 डॉलर की नौकरी एक कारखाने में कर रहा है, तो उसकी कमाई से आयकर, सामाजिक सुरक्षा कर आदि सरकार को मिलता है, लेकिन यदि उसका काम एक रोबोट करता है, तो इसका कोई टैक्स नही लिया जाता है.
अगर मानव की जगह कोई रोबोट काम करता है तो उस पर भी उसी स्टार का टैक्स लगाना चाहिए.
वेस्पा स्कूटर निर्माता कंपनी लेकर आयी कार्गो रोबोट, ऐसे करेगा काम.....
बुजुर्गों की मदद करेगा पेप्पर रोबोट
आँखों के इलाज में मिली एक और बड़ी सफलता