अगर कोई आपसे ये पूछे कि आप टॉयलेट के पानी का इस्तेमाल कहां करते हैं? तो ये सुनकर आप भी बोलेंगे कि ये कैसा बेहूदा सवाल है. टॉयलेट के पानी को तो बेकार ही मान लिया जाता है लेकिन क्या आपको पता है भारत में एक सरकारी एजेंसी ने इसी टॉयलेट पानी को बेचकर 78 करोड़ रुपये कमा लिए. सुनकर आप भी हैरान हो गए ना लेकिन ये सच है. आपको भले ही विश्वास न हो रहा हो लेकिन यह बिल्कुल हकीकत है.
इस बात की पुष्टि खुद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने की है. इस बारे में उन्होंने बताया कि, 'जिस टॉयलेट के पानी को बेकार समझकर फेंक देते हैं. उससे अच्छी खासी रकम कमाई जा सकती हैं.' आपको बता दें टॉयलेट के पानी से एसी बसें चलाई जा रही हैं. इस बात की जानकारी देते हुए नितिन गडकरी ने बताया कि, 'नागपुर में वैकल्पिक ईंधन को लेकर कुछ प्रयोग किए जा रहे हैं. यहां टॉयलेट के पानी से बायो सीएनजी निकाली जा रही है और उससे एसी बसें चलाई जा रही हैं.'
इसके साथ ही उन्होंने इसके और भी कई अजीबो गरीब प्रयोग के बारे में बताया. नितिन गडकरी ने कहां कि, 'मुंबई, पुणे और गुवाहटी में कोयले से बसें चलाने का प्रयोग जारी है. कोयले से मीथेन गैस को निकालकर इस्तेमाल किया जा सकता है.'
माँ ले रही थी सेल्फी, कैमरे में कैद हुआ बेटी को ले जाने वाला डरावना साया