नई दिल्ली: बोर्ड द्वारा आयोजित की जानी वाली प्रतियोगी परीक्षाओ में अक्सर बायोलॉजी के प्रश्न पूछे जाते है, जिसका उत्तर कई विधार्थियो को पता नहीं होता, जिसकी वजह से उनके नंबर प्रतियोगी परीक्षा में कम रह जाते है, तो हम आपके लिए प्रतियोगी परीक्षा के कुछ ऐसे ही प्रश्न लेकर आए है जो आपकी बोर्ड द्वारा आयोजित की जानी वाली परीक्षा में आ सकते है,
1. निम्नलिखित में से किसके द्वारा दूध खट्टा होता है ?
बैक्टीरिया
2. निम्नलिखित में से कौन सा रोग जीवाणु संक्रमण के कारण होती है ?
कुष्ठ
3. सर्वप्रथम विषाणु की खोज किसने की ?
इवानोवस्की
4. चेचक के लिए टीके का विकास किया था ?
एडवर्ड जेनर ने
5. दूध के दही के रूप में जमने का कारण है ?
लैक्टोबैसिलस
6. निम्न में से कौन स्वपोषी होता है ?
शैवाल
7. टिक्का रोग किसमें होता है ?
मूंगफली
8. H.I.V द्वारा होने वाला रोग है ?
आतशक
9. निम्नलिखित में से कौन सा रोग विषाणु के कारण होता है ?
चेचक
10. किस शैवाल से आयोडीन प्राप्त होती है ?
लैमिनेरिया
11. हाइड्रोफोबिया रोग उत्पन्न होता है ?
विषाणु
12. निम्नलिखित में से किसमें एन्जाइम्स नहीं होते हैं ?
विषाणु
13. कुत्ते के काटने से जिस विषाणु के द्वारा घात रोग उत्पन्न होता है क्या कहलाता है ?
हाइड्रोफोबिया
14. सार्स (S.A.R.S.) क्या है ?
विषाणु जनित रोग
5. खसरा निम्नलिखित संक्रमण के कारण होता है ?
विषाणु
6. आलू में मोजैक रोग का कारक तत्व है ?
विषाणु
17. जन्तुओं में होने वाली ' फूट एण्ड माउथ ' रोग किसके कारण उत्पन्न होती है ?
विषाणु
18. शैवालों की कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है ?
सेल्यूलोज
19. केल्प प्राप्त होता है ?
समुद्री शैवालों से
20. लाल सागर का लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?
शैवाल
बरात निकलने की तैयार थी कि तभी घोडा लेकर कुए में कूद गया दूल्हा
बेरोजगार इंजीनियरों के लिए निकली जॉब वैकेंसी
CTET एवं TET परीक्षा से संबन्धित सामान्य ज्ञान