अहमदाबाद: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biporjoy) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसका गंभीर असर दिखने लगा है. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के तबाही मचाने की आशंका के बीच केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक सब चौकन्नी हो गई हैं. गुजरात में NDRF की 17 टीमें और SDRF की 12 टीमें तैनात हैं. वहीं, इंडियन नेवी के 4 जहाजों को भी स्टैंडबाय में रखा गया हैं. इसके साथ ही, एहतियात के तौर पर तट के पास रहने वाले 74,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.
#WATCH | Gujarat: Mandvi witnesses rough sea conditions and strong winds under the influence of #CycloneBiporjoy
— ANI (@ANI) June 15, 2023
As per IMD's latest update, VSCS (very severe cyclonic storm) Biparjoy to cross Saurashtra & Kutch & adjoining Pakistan coasts b/w Mandvi & Karachi near Jakhau Port… pic.twitter.com/QmebPZCsKQ
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, गुजरात और महाराष्ट्र सहित 9 राज्यों पर महातूफान का खतरा मंडरा रहा है. इनमे लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और राजस्थान (पश्चिमी) का नाम शामिल हैं. बिपरजॉय जब गुजरात के तट से टकराएगा, तो उस समय 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रप्तार से हवा चलने की आशंका है. इंडियन कोस्ट गार्ड के जवान लोगों को सावधान कर रहे हैं. समुद्र तटों को खाली करा दिया गया है. बिपरजॉय तूफान को लेकर इस समय राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक पूरी तरह अलर्ट है. केंद्रीय गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, तीनों सेना प्रमुख, NDRF, SDRF, गुजरात के सीएम और आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रत्येक कर्मचारी और मौसम विभाग सबकी नजर इस समय केवल बिपरजॉय तूफान से निपटने पर है.
VSCS Biparjoy over Northeast Arabian Sea at 0230 hours IST of 15th June, 2023 about 200 km west-southwest of Jakhau Port (Gujarat). To cross Saurashtra & Kutch and adjoining Pakistan coasts between Mandvi and Karachi near Jakhau Port by evening of 15th June as a VSVS. pic.twitter.com/2mnj4zC4sy
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 15, 2023
महातूफान बनकर गुजरात की दिशा में बढ़ रहे बिपरजॉय को गुजरात के 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. बिपरजॉय तूफान के आज शाम 4 बजे कच्छ तट से गुजरने की संभावना जताई गई है, मगर भगवान कृष्ण से जुड़ी द्वारका नगरी पर सभी की नजर टिकी हुई है. दरअसल, मान्यता है कि द्वारका पर जब भी कोई विपदा आई, तो द्वारकाधीश ने नगरी की रक्षा की है. द्वारकाधीश के जगत मंदिर में आज भी ध्वज नहीं बदला जाएगा.
देशभर में लागू होगी 'समान नागरिक संहिता'! विधि आयोग ने जनता से मांगी सलाह, ऐसे दें अपनी राय
भाजपा के खिलाफ विपक्ष के गठबंधन पर 'आज़ाद' ने दिया बड़ा बयान, कई उदाहरण देकर समझाई अपनी बात