अगरतला : आज का दिन भाजपा के लिए ऐतिहासिक है , क्योंकि आज पहली बार पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा में उसके दल की सरकार बन रही है. बिप्लब देब (48 ) आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पूर्वोत्तर क्षेत्र में भाजपा शासित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि बिप्लब देब ने 6 मार्च को राज्यपाल तथागत राय से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था.इसके बाद राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए उन्हें आमंत्रित किया. स्मरण रहे कि भाजपा- इंडीजीनियस पीपल्स पार्टी ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) गठबंधन ने माकपा के 25 साल पुराने शासन का अंत करते हुए बड़ी जीत हासिल की थी. त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधान सभा में भाजपा ने 35 सीटें और सहयोगी दल आईपीएफटी ने 8 सीटें जीती थी.
इस आयोजन के बारे में भाजपा के प्रवक्ता मृणाल कांती देब ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पूर्वोत्तर क्षेत्र में भाजपा शासित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित होंगे . हालाँकि भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और भाजपा के संसदीय बोर्ड के सदस्यों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है. आरएसएस से सम्बद्ध बिप्लब देब की त्रिपुरा में ताजपोशी बीजेपी और संघ के लिए सुखद क्षण हैं.इसके लिए दोनों ने कड़ा संघर्ष किया है.
यह भी देखें
सुनील देवधर ने कहा, त्रिपुरा जीत में कांग्रेस का बड़ा हाथ
नेफ्यू रिओ बने नागालैंड के नए मुख्यमंत्री