जयपुर: एक तरफ देश के हर एक कोने में कोरोना का प्रकोप फैला हुआ है, तो दूसरी और राजस्थान में बर्ड फ्लू का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पशुपालन विभाग के मुताबिक राज्य के 17 जिलों में यह वायरस फैल चुका है। जिससे 25 दिसंबर 2020 से लेकर 30 जनवरी 2021 तक 7294 पक्षियों की जाने जा चुकी है। मृत पक्षियों में 5,023 कौवे, 440 मोर, 692 कबूतर और 1,139 अन्य पक्षी भी शामिल हैं।
रविवार को हुई थी 67 पक्षियों की मौत: जंहा इस बात का पता चला है कि राजस्थान में रविवार को 67 और पक्षियों की मौत की सूचना मिली थी। राज्य में बीते लगभग एक माह में अब तक कुल 7,254 पक्षियों की संदिग्ध की जा चुकी है। वहीं राज्य के 17 जिले बर्ड फ्लू संक्रमण से प्रभावित है। पशुपालन विभाग के मुताबिक 27 जिलों के 272 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण देखने को मिला है।
विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को 27 कौवे, 9 मोर, 4 कबूतरों और 27 अन्य पक्षियों की जाने जा चुकी है। बर्ड फ्लू का प्रकोप केस आने के उपरांत राज्य में 25 दिसंबर से अब तक 7,254 पक्षियों की जाने जा चुकी है। इनमें 5003 कौवे, 436 मोर, 687 कबूतर तथा 1128 अन्य पक्षी शामिल हैं।
7,294 birds found dead in Rajasthan between December 25, 2020, to February 1, 2021. Among the dead birds were 5,023 crows, 440 peacocks, 692 pigeons & 1,139 others. Avian Influenza (Bird flu) has been confirmed in 17 districts: State Animal Husbandry Department
ANI February 1, 2021
देश के इन राज्यों में इस हफ्ते होगी बारिश, दिल्ली में 4 डिग्री तक लुढ़का पारा
हरियाणा के सीएम ने की बजट 2021 की सराहना, जानिए और क्या कहा
लाल क़िला हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन शुरू, जवान पर हमला करने वाला गिरफ्तार