सृष्टि की हर चीज संपूर्ण रूप से ईश्वर से संबंध रखती है. इसके अलावा हर चीज का हमारे जीवन से भी गहरा सम्बन्ध है. हमारे आस-पास की वस्तुएं और लोग हमारे जीवन पर असर डालते हैं. इनके गड़बड़ होने पर या इनके साथ सही व्यवहार न करने पर भाग्य का चक्र बिगड़ जा सकता है. इसलिए समाज और जीवन की हर चीज़ के साथ सम्बन्ध बेहतर रखना चाहिए.
पशु-पक्षियों के साथ अच्छा व्यवहार न करें तो?
- व्यक्ति के जीवन में बिना कारण समस्याएं आती रहती हैं
- व्यक्ति बिना कारण के बीमार रहता है
- ज्यादातर धन दवाइयों और रोगों में खर्च होता है
- व्यक्ति कभी कभी कर्जों का शिकार हो जाता है
- देर सबेर व्यक्ति को मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है
किस तरह से पशु हमारे जीवन को बेहतर कर सकते हैं?
- पशुओं की सहायता करने से शनि की पीड़ा कम होती है
- जीवन का संघर्ष घट जाता है
- आकस्मिक दुर्घटनाओं से भी रक्षा होती है
- पशुओं को चारा देने से जीवन में अन्न जल का अभाव नहीं होता
- रोगी पशुओं की देखभाल से बड़ी से बड़ी बीमारी से निजात मिल जाती है
किस तरह से पक्षी हमारे जीवन को बेहतर कर सकते हैं?
- पक्षियों को दाना देने से राहु की पीड़ा कम होती है
- इससे जीवन के उतार चढ़ाव कम हो जाते हैं
- पक्षियों को पिंजरे से छुड़ाने से कर्ज और मुक़दमे से राहत मिलती है
- साथ ही साथ घर की कलह से छुटकारा मिलता है
शुक्र ग्रह है कमजोर तो ऐसे बनाये बलवान, हो जायेंगे मालामाल
जानिये कैसे घर की हर वस्तु हमारी किस्मत पर डालती है असर
साल के आखिरी दिन करें यह टोटका, आने वाले साल में बदल जाएगी किस्मत